52 जोड़े वर वधु बंधे परिणय सुत्र में, कर्णेश्वर धाम परिसर में लिए सात फेरे
नगरी से देवेन्द्र सेन की खबर
राज्य सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजनांतर्गत धमतरी जिले के नगरी विकासखंड में 52 जोड़ा वर वधुओ ने महानदी के पवित्र उद्गम स्थल कर्णेश्वर मंदिर परिसर देऊरपारा सिहावा में पंडित के मंत्रोच्चार एवं पूरे विधि विधान के साथ अग्नि के सात फेरे लेकर परिणय सूत्र में बंधे।

बता दे कि नगरी विकासखंड जो कि आदिवासी क्षेत्र है एवं वनों से घिरा हुआ है यहां गरीब, किसान और मजदूर वर्ग के लोग बहुतायत रूप से निवास करते हैं, ये वर्ग आज के समय के खर्चीली शादियों को अपनी गरीबी और आर्थिक अक्षमता के कारण वहन नहीं कर पाते हैं ऐसे समय में शासन की कल्याणकारी योजनाओं का निचले स्तर पर संपादन होने से इन गरीब परिवारों को सहयोग के साथ साथ इनके सपनो को पंख मिल जाता है जिससे ये परिवार उमंग और खुशी के साथ अपने जीवन के महत्वपूर्ण कार्य को आसानी से कर पाते हैं।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत धमतरी के अध्यक्ष अरुण सार्वा ने बताया कि यह योजना गरीब एवं वंचित वर्ग के कन्याओं के लिए वरदान है ।छग के मुख्यमंत्री माननीय विष्णुदेव साय के शासन में गांव के गरीब, मजदूर, किसान से लेकर सभी लोगो के लिए विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित है जिससे प्रत्येक परिवार किसी न किसी योजना में शामिल होकर योजना का लाभ ले रहे हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जनपद पंचायत नगरी के अध्यक्ष महेश गोटा ने बताया कि छग सरकार के इस महती योजना से सभी वर्ग के कन्याओं को सहायता मिल रही है जो लोग अपने विवाह योग्य पुत्र पुत्रियों का विवाह अपनी गरीबी के कारण नहीं कर पाते उनके लिए यह योजना मील का पत्थर साबित हो रहा है। महिला एवं बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी नगरी सोमेंद्र साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना के अंतर्गत 52 जोड़ो को चिन्हाकित कर वनांचल क्षेत्रों से लाकर कर्णेश्वर मंदिर में किया जा रहा है।
विभाग द्वारा वर एवं वधुओ के लिए वस्त्र, कन्याओं के लिए 01 नग मंगलसूत्र, 01 जोड़ी बिछिया सहित श्रृंगार समान भेंट स्वरूप प्रदान किया गया है साथ ही उपस्थित अतिथिगणों के करकमलों से वर वधुओ को 35 हजार रूपए से का चेक भी प्रदान किया गया जिससे वे बहुत ही खुश नजर आए और छग सरकार को धन्यवाद ज्ञापित किए।

इस अवसर पर जनपद पंचायत उपाध्यक्ष हृदय साहू, जनपद सदस्य प्रेमलता नागवंशी, मौसमी मंडावी, राजेश गोसाई, प्रमोद कुंजाम, पार्षद चेलेश्वरी साहू, विनीता कोठारी सहित जनप्रतिनिधिगण, महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी कर्मचारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका एवं वर वधुओ के परिजन उपस्थित थे।
