सरपंच और वार्ड पंचों ने निकाले विजय जुलूस और मतदाताओं का किया आभार
रिपोर्टर :- देवेन्द्र सेन नगरी
नगरी :- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण का चुनाव खत्म होते ही आचार संहिता भी शिथिल हो गया है। चुनाव का परिणाम आते ही विजयी प्रत्याशियों और उनके समर्थकों में जश्न का माहौल है इसी के साथ ही धमतरी जिले के नगरी ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत उमरगांव में जीत दर्ज करने वाले प्रत्याशियों ने मतदाताओं के प्रति आभार प्रकट करने एवं जीत का इजहार करने के लिए ढोल नगाड़े और डीजे धुन के साथ गांव के गलियों का भ्रमण कर अपनी खुशियों का इजहार किया इस दौरान उनके समर्थकों ने जगह जगह फटाखे फोड़े और आतिशबाजी किए।
अंजना ध्रुव को मिला सरपंच पद का ताज
बता दे कि ग्राम पंचायत उमरगांव के सरपंच पद पर तीन प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया था जिसके बाद तीनों चुनावी रण में अपना भाग्य आजमाने उतरे थे। इन तीनों प्रत्याशियों ने मतदाताओं को रिझाने के लिए बैनर पोस्टर, साउंड सिस्टम के साथ प्रचार प्रसार करते हुए लगातार घर घर जाकर जनसंपर्क एवं बैठके करते हुए हरसंभव प्रयास किए किंतु जीत केवल एक ही होती है, भाग्य ने अंजना ध्रुव का साथ दिया और उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को 555 वोट से पराजित किया।
वार्ड क्रमांक 9 पर थी सबकी नजर
ग्राम पंचायत उमरगांव के वार्ड क्रमांक 9 में ग्राम के समाजसेवी और दबंग प्रत्याशी महेश पुजारी मैदान में थे जहां सबकी नजर थी चूंकि यह प्रत्याशी दूसरे वार्ड का था साथ ही उसके सामने स्थानीय वार्ड का प्रत्याशी था। इस प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल करते ही मतदाताओं का ध्यान अपनी ओर खींचा था।

चुनावी घोषणा से मतदाता हुए आकर्षित
महेश पुजारी ने अपने वार्ड के लिए घोषणा पत्र जारी किया था जिसके अनुसार-
1. 5 साल तक मकान कर, नलजल कर, सफाई कर वे स्वयं वहन करेंगे।
2. किसी भी तीज त्यौहार और देवकार्य का चंदा जो ग्राम स्तर पर निर्धारित किए जाते है उसे 5 साल तक वहन स्वयं करेंगे।
3. वार्ड के मेन चौक चौराहों पर स्वयं के खर्च से स्ट्रीट लाइट लगवाएंगे।
4. यदि वार्ड के किसी सदस्य की मृत्यु हो जाती है तो उसके शवदाह के लिए लकड़ी की व्यवस्था वे स्वयं के खर्च पर करेंगे।
5. यदि आधी रात को भी वार्ड के किसी व्यक्ति के पास कार्य या समस्या आ जाती है तो वे उस समस्या का समाधान के लिए कही भी जाने के लिए हमेशा तैयार रहेंगे।
इस प्रकार उक्त घोषणा के चलते वार्ड के मतदाता उनसे प्रभावित होकर उसके पक्ष में मतदान कर विजयी दिलाए। परिणामस्वरूप जीतने के 24 घंटे के भीतर उन्होंने वार्ड के मेन चौक चौराहों पर स्ट्रीट लाइट लगाकर अपना एक घोषणा को पूरा करते हुए लोगो के विश्वास पर खरा उतरने में सफल हो चुका है, इसी प्रकार अब वार्ड के लोगो को अगले घोषणा के पूरा होने का इंतजार रहेगा।
इन प्रत्याशियों ने भी विजय एवं आभार रैली निकाले
ग्राम पंचायत उमरगांव के विजयी वार्ड पंचों ने भी अपने अपने वार्डों में विजय एवं आभार रैली निकालकर मतदाताओं के प्रति आभार प्रकट किए।
इस दौरान वार्ड क्रमांक 11 से फलेंद्र साहू, वार्ड क्रमांक 13 से संगीता साहू सहित अन्य विजयी वार्ड पंचों ने भी अपने अपने वार्ड क्षेत्रों में विजय जुलूस निकाले।
