धमतरी बंद: पुल क्षतिग्रस्त होने से 22 किलोमीटर अतिरिक्त सफर से परेशान व्यापारियों का शहर बंद

Date:

छत्‍तीसगढ़ के धमतरी में व्‍यापारी संघ ने आज 29 नवंबर को शहर बंद कर दिया है। व्‍यापारियों और शहरवासियों व मेघा ग्राम वासियों की मांग है कि कुरुद से मगरलोड को जोड़ने वाली ताराचंद पुल क्षतिग्रस्त है। इस पुल को क्षतिग्रस्त हुए 2 माह से अधिक समय बीत गया है।

पुल के क्षतिग्रस्‍त होने से ग्रामीणों और शहरवासियों को करीब 22 किलोमीटर घूमकर अपने गंतव्‍य तक पहुंचना पड़ रहा है। इससे परेशान ग्रामीणों ने प्रदेर्शन शुरू कर दिया है। वहीं चक्‍का जाम भी ग्रामीण कर रहे हैं। लोगों की मांग है कि उन्‍हें हर दिन 22 किलोमीटर का अतिरिक्‍त सफर तय करना पड़ रहा है। इससे समय और पैसों दोनों का नुकसान क्षेत्र के लोगों को हो रहा है। इससे लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है।

वैकल्पिक मार्ग की मांग

धमतरी के शहरवासी और क्षेत्र के ग्रामीण, मेघा ग्राम के लोगों ने शहर में धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। शहर की दुकानें पूरी तरह से बंद हैं। वहीं ग्रामीणों ने व्‍यापारी संघ के बैनर तले धरना दिया है। जहां सरकार से पुल के क्षतिग्रस्‍त होने के बाद वैकल्पिक मार्ग की मांग की जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि उनकी मांगे नहीं मानी गई तो वे आंदोलन को उग्र करेंगे।

प्रमुख चौराहों पर पुलिस बल तैनात

धमतरी में व्‍यापारियों के बंद (CG Villagers Protest) बुलाने के बाद पुलिस अलर्ट हो गई है। शहर में चप्‍पे चप्‍पे पर पुलिस बल तैनात किया गया है। जहां पुलिस किसी तरह की भीड़ को एकत्रित होने से मना कर रही है। वहीं हर तरफ से पुलिस निगरानी कर रही है। ताकि कोई अनहोनी घटना न हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

More like this
Related

प्रदेश में मजबूत होती स्थानीयता के पीछे CKS के दस सालों की कड़ी मेहनत!

प्रदेश में मजबूत होती स्थानीयता और CKS  छत्तीसगढ़ शांत और...

तिरंगा सिर्फ एक ध्वज नहीं, हमारी एकता, शौर्य और सम्मान का प्रतीक है: अनुज

राजधानी रायपुर के भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में भारत...

रायपुर ननि: MIC की बैठक, करोड़ों के विकास काम तय…पढ़िए!

रायपुर: नगर निगम की महापौर परिषद (एमआईसी) की बैठक...

छत्तीसगढ़ में पांच हजार शिक्षक भर्ती का ऐलान…जानिए !

छत्तीसगढ़ में बेरोजगार युवाओं को बड़ी राहत मिलने वाली...