छत्तीसगढ़ में हो रहा है राज उत्सव मेला का आयोजन, मध्यप्रदेश के CM करेंगे शुभारंभ

Date:

दीवाली के चलते इस बार राज्योत्सव का मुख्य आयोजन चार से छह नवंबर तक नवा रायपुर में किया जाएगा। इसमें शुभारंभ के अवसर पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव आएंगे। जबकि अंतिम दिन अलंकरण समारोह में उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ मुख्य अतिथि होंगे।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने मंगलवार के बताया कि राज्योत्सव कार्यक्रम नवा रायपुर के ग्राउंड में आयोजित किया जा रहा है। दीवाली के कारण आयोजन को आगे बढ़ाया गया है। हालांकि एक तारीख से ही उत्सव का नजारा सरकारी दफ्तरों में दिखने लगेगा।

बतादें कि राज्य सरकार ने सभी जिलों के कलेक्टर को निर्देश दिया है कि, जिला मुख्यालयों पर पांच नवंबर को एक दिन कार्यक्रम का आयोजन होगा। इसमें विकास विभागों की विभागीय प्रदर्शनी और स्थानीय कलाकारों की परफार्मेंस होंगी। एक से छह नवंबर तक जिला मुख्यालयों के सभी सरकारी दफ्तरों में लाइटिंग की जाएगी।

जिला स्तर पर होने वाले कार्यक्रमों में मंत्री, सांसदों, विधायक, जन-प्रतिनिधि को अतिथि के रूप में आमंत्रित किया जाएगा। राज्य अलंकरण समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों और संस्थाओं को राज्य अलंकरण से सम्मानित किया जाएगा। राज्योत्सव स्थल पर कई विभागों की तरफ से योजनाओं पर केंद्रित प्रदर्शनी लगाई जाएगी।

फिल्म जगत के कलाकार देंगे प्रस्‍तुति

राज्योत्सव में फिल्म जगत के विभिन्न कलाकार अपनी प्रस्‍तुति देंगे। इसमें संस्कृति संध्या के लिए बॉलीवुड सिंगर शान, नीति मोहन, इंडियन आइडल विजेता पवनदीप और अरुनिदिता आकर्षण का केंद्र होंगे। सांस्कृतिक संध्या में चार नवंबर को बॉलीवुड सिंगर शांतनु मुखर्जी (शान) का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। पांच नवंबर को बॉलीवुड सिंगर नीति मोहन का कार्यक्रम होगा। छह नवंबर की शाम को इंडियन आइडल विजेता पवनदीप और अरुनिदिता का कार्यक्रम मुख्य आकर्षण का केंद्र होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

More like this
Related

कृषि भूमि के बाजार मूल्य निर्धारण के नियमों में व्यापक बदलाव…पढ़िए!

छत्तीसगढ़ सरकार ने किसानों के हित में एक दूरगामी...

दुर्ग में नन गिरफ्तारी मामले पर बड़ी खबर…जरूर पढ़ें!

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के दुर्ग (Durg) में धर्मांतरण (Religious Conversion)...

मंडल- सेक्टर गठन हेतु ब्लॉक कांग्रेस खरोरा ने लिया बैठक…पढ़िए पूरी ख़बर!

मंडल- सेक्टर गठन हेतु ब्लॉक कांग्रेस खरोरा ने लिया...

भूकंप के झटके से हिल गया छत्तीसगढ़ का यह जिला…पढ़िए!

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में मंगलवार सुबह भूकंप के...