भरथरी गायिका सुरुज बाई खांडे के जीवन पर चर्चा: सुरुज के सुरता

Date:

#सुरूज_के_सुरता

भरथरी गायिका सुरुज को किया गया सुरता

रायपुर प्रेस क्लब में आयोजित प्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय भरथरी गायिका सुरुज बाई खांडे को सुरुज के सुरता कार्यक्रम में स्मरण किया गया और भरथरी गायन विधा को आगे बढ़ाने के लिए कार्यक्रम के अतिथियों व उपस्थित विशिष्ट जनों ने अपने विचार व्यक्त किये। सुरुज के सुरता में भरथरी गायक कलाकार हिमानी वासनिक, हेमलता पटेल, किरण शर्मा और बाल कलाकार गुंजन द्वारा शानदार कर्णप्रिय प्रस्तुति दी जिसे सुनकर उपस्थित श्रोताओं ने खूब तालियां बजाई।

सुरुज ट्रस्ट द्वारा आयोजित सुरुज के सुरता में मुख्य अतिथि डॉ. सुरेश देशमुख,विशिष्ठ अतिथि श्रीमती कविता वासनिक, विजय मिश्रा ‘अमित’ व श्रीमती रेखा जलक्षत्री उपस्थित थे कार्यक्रम की अध्यक्षता सुरुज ट्रस्ट की ट्रस्टी सुश्री दीप्ति ओग्रे ने किया।अतिथियों का स्वागत श्रीफल देकर गया व गमछा भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मंच संचालन आसकरण दास जोगी ने किया।

सुरुज के सुरता कार्यक्रम में भरथरी गायन कर रहे लोक कलाकारों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया जिसमें
प्रांजल सिंह राजपूत, योगेश यादव, हिमानी वासनिक, किरण शर्मा , मंजू साहू ,कु गुंजन साहू , कु खिलेश्वरी यदु , कु हेमलता पटेल , सुमित तिवारी, दुर्गा साहू व सावित्रि कहार शामिल थे।

सुरुज के सुरता कार्यक्रम में शमिल होने वाले प्रमुख हस्तियों में मीर अली मीर, जे आर सोनी, मनोज पाठक, अशोक तिवारी, उदयभान सिंह चौहान, शामिल थे जिन्होंने भरथरी गायन विधा को लेकर व्यक्तव्य दिया। अन्य गणमान्य उपस्थित जनों में मनोज पाठक, केवल कृष्ण, शकील रिजवी, राहुल सन्तवानी सहित अन्य शामिल हुए जो कार्यक्रम के अंत तक मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

More like this
Related

प्रदेश में मजबूत होती स्थानीयता के पीछे CKS के दस सालों की कड़ी मेहनत!

प्रदेश में मजबूत होती स्थानीयता और CKS  छत्तीसगढ़ शांत और...

तिरंगा सिर्फ एक ध्वज नहीं, हमारी एकता, शौर्य और सम्मान का प्रतीक है: अनुज

राजधानी रायपुर के भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में भारत...

रायपुर ननि: MIC की बैठक, करोड़ों के विकास काम तय…पढ़िए!

रायपुर: नगर निगम की महापौर परिषद (एमआईसी) की बैठक...

छत्तीसगढ़ में पांच हजार शिक्षक भर्ती का ऐलान…जानिए !

छत्तीसगढ़ में बेरोजगार युवाओं को बड़ी राहत मिलने वाली...