तात्यापारा हनुमान मंदिर रायपुर में
सामूहिक लघु रुद्राभिषेक का आयोजन किया गया।
नवीन लाटा खरोरा की रिपोर्ट
रायपुर । आज हनुमान मंदिर तात्यापारा में महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में लघु रुद्र की पूजा की गई ये प्राचीन हनुमान मंदिर 11 वीं शताब्दी का दक्षिण मुखी मंदिर है, यह परंपरा विगत कई वर्षों से चालू है । मंदिर के मुख्य पंडित श्री संदीप देशपांडे जी है, यह रुद्राभिषेक पंडित चारु दत जोशी जी के साथ 11 ब्राह्मण द्वारा सम्पन्न किया गया। पूजा 21 जोड़े व 3 सिंगल भक्त द्वारा किया गया । मंदिर के सचिव श्री किशोर गिरीभट का विशेष योगदान रहा।
महाशिवरात्रि के अवसर पर पूजन हनुमान मंदिर तात्यापारा रायपुर में
सामुहिक लघुरुद्र का आयोजन किया। उसमें 21 जोड़े शामिल हुए
11 पंडितो के व्दारा अभिषेक करवाया।आशीर्वाद वचन दिया गया। यजमान आदर्श साव, मोहन राजिमवाले, रेणुका शेष, हर्षिता मोड़क, व अन्य यजमान
पंडित में श्री चारु दत्त जोशी, राजा भट्ट,संदीप देशपाण्डे, शैलेश , प्रवीण, उदय रावले व 5 अन्य ब्राह्मणों द्वारा पूजन अभिषेक करवाया गया।
