छत्तीसगढ़ में तहसीलदार से मारपीट: अतिक्रमण हटाने पहुंचे तहसीलदार को व्यापारी ने मारा थप्पड़, आरोपी गिरफ्तार

Date:

छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़ में अतिक्रमण हटाने पहुंचे तहसीलदार को व्यापारी ने थप्पड़ जड़ दिया। हालांकि इसके बाद पुलिस ने व्यापारी को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक तहसीलदार यादवेंद्र कैवर्त मौहारपारा इलाके में गोपाल शीत गृह के पास अमले के साथ अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई कर रहे थे। इसी दौरान सामान हटाने को लेकर तहसीलदार से व्यापारी बहस हो गई। आवेश में व्यापारी नितिन अग्रवाल ने तहसीलदार को थप्पड़ जड़ दिया। घटना की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी नितिन अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया है।

क्या है मामला?

जानकारी के मुताबिक तहसीलदार यादवेंद्र कैवर्त बीते एक सप्ताह से राजस्व, नगरपालिका और पुलिस अमले के साथ शहर में अतिक्रमण हटाने की मुहिम चला रहे हैं। शुक्रवार को जब वह मौहारपारा इलाके में पहुंचे, तो वहां स्थित नितिन अग्रवाल की दुकान के बाहर रखे सीमेंट शीट को हटाने का निर्देश दिया। पटवारी दीपेंद्र सिंह ने शीट हटाने को कहा और नितिन शीट हटा भी रहा था। लेकिन, तहसीलदार द्वारा सख्ति दिखाने पर

नितिन अग्रवाल नाराज हो गया। बहस के बाद विवाद इतना बढ़ा कि नितिन ने तहसीलदार को थप्पड़ मार दिया और गाली-गलौच शुरू कर दी।

मारपीट के बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए नितिन अग्रवाल को हिरासत में ले लिया। इसके बाद तहसीलदार यादवेंद्र कैवर्त और राजस्व अमला सिटी कोतवाली पहुंचा तथा आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

तहसीलदार की कार्यशैली पर पहले भी उठे सवाल

तहसीलदार यादवेंद्र कैवर्त की कार्यशैली पहले भी विवादित रही है। बताते हैं, बीते हप्ताह अतिक्रमण हटाने के दौरान भी एक व्यवसायी प्रियम केजरीवाल का मोबाइल छीनने का मामला सामने आया था। प्रियम ने तहसीलदार की कार्यवाही का वीडियो बनाते हुए उनसे सवाल किया था, जिससे नाराज होकर तहसीलदार ने उसका मोबाइल छीन लिया था। उसके बाद भी मामला काफी गर्माया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

More like this
Related

भिलाई स्टील प्लांट: हादसों के बाद अधिकारियों पर गाज!

भिलाई इस्पात संयंत्र (BSP) में लगातार बढ़ रही दुर्घटनाओं...

नवा रायपुर: अखिल भारतीय DGP-IG कॉन्फ्रेंस के दूसरे दिन की बैठक शुरू…

नवा रायपुर में चल रहा 60वां अखिल भारतीय DGP-IG...

छात्र को पेड़ से लटकाने का मामला, स्कूल की मान्यता रद्द, संचालक पर FIR!

सूरजपुर जिले के निजी स्कूल में KG-2 के छात्र...

छत्तीसगढ़ी के लिए जल्द ही सत्याग्रह: नंदकिशोर शुक्ला

छत्तीसगढ़ी राजभाषा दिसव पर रैली और संगोष्ठी सामाजिक उदासीनता और...