CG Breaking: घर के बाहर खड़ी कार को लगाया आग, धू-धू कर जलती रही कार, पुलिस जांच में जुटी

Date:

जिले में दर्री थानांतर्गत एक कार को बीती रात आग के हवाले कर दिया गया। जेलगांव चौक के पास अयोध्यापुरी बस्ती में प्रकाश चौहान के घर के बाहर खड़ी कार में अज्ञात लोगों ने आग लगा दी,जिससे कार जलकर खाक हो गई।

दर्री थाना अंतर्गत अयोध्यापुरी जैलगांव चौक बस्ती में घर के बाहर खड़ी एक स्विफ्ट डिजायर कार को अज्ञात लोगों ने आग के हवाले कर दिया। इस घटना के बाद बस्ती में हड़कंप मच गया और देखते ही देखते बस्ती वासियों की भीड़ एकत्रित हो गई.

किसी तरह आग पर काबू पाने का प्रयास बस्ती वासियों के द्वारा किया गया लेकिन आग की लपटे इतनी ज्यादा थी कि वाहन धू धू कर जलने लगा, लोगों ने इसकी सूचना तत्काल दमकल वाहन और 112 की टीम को 112 की टीम मौके पर पहुंचे घटनाक्रम की जानकारी ली.

वहीं काफी समय बीत जाने के बाद दमकल वाहन मौके पर पहुंचे लेकिन वहां तब तक चल कर खाक हो चुका था। बताया जा रहा है कि दर्री थाना अंतर्गत अयोध्यापुरी जैलगांव चौक बस्ती निवासी प्रकाश चौहान के घर पर संबलपुर से कार में मेहमान आए हुए थे.

जहां घर के बाहर वाहन खड़ी कर रात में खाना खाने के बाद दरवाजा बंद कर अंदर सो गए रात लगभग 1 बजे पड़ोस में रहने वाले लोगों ने आकर प्रकाश चौहान को बताया कि उसके घर के बाहर खड़ी वाहन में आग लग गई है जहां आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया लेकिन आग की लपटे काफी तेज थी।

घटना की सूचना मिलते ही दर्री थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घटनाक्रम की जानकारी लेते हुए आगे की जांच कार्रवाई शुरू की। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले जा रहे हैं जिसके आधार पर आरोपियों तक पुलिस पहुंच सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

More like this
Related

भिलाई स्टील प्लांट: हादसों के बाद अधिकारियों पर गाज!

भिलाई इस्पात संयंत्र (BSP) में लगातार बढ़ रही दुर्घटनाओं...

नवा रायपुर: अखिल भारतीय DGP-IG कॉन्फ्रेंस के दूसरे दिन की बैठक शुरू…

नवा रायपुर में चल रहा 60वां अखिल भारतीय DGP-IG...

छात्र को पेड़ से लटकाने का मामला, स्कूल की मान्यता रद्द, संचालक पर FIR!

सूरजपुर जिले के निजी स्कूल में KG-2 के छात्र...

छत्तीसगढ़ी के लिए जल्द ही सत्याग्रह: नंदकिशोर शुक्ला

छत्तीसगढ़ी राजभाषा दिसव पर रैली और संगोष्ठी सामाजिक उदासीनता और...