तेजी से विकास की राह पर बढ़ते हुए छत्तीसगढ़ प्रदेश अपनी भाषा और अस्मिता के लिए अनवरत लड़ाई लड़ रही है इसी क्रम में छत्तीसगढ़ की प्रादेशिक पत्रकारिता को यहां की भाषाओं से सुसज्जित करने और प्रादेशिक पत्रकारों के मौलिक अधिकारों की रक्षा और संरक्षण के लिए छत्तीसगढ़िया पत्रकार महासंघ CPM की स्थापना की गई है।
प्रदेश के कलाकार साहित्यकार और प्रबुद्ध जनों के मार्गदर्शन में 3 दिसंबर को प्रदेश कार्यकारिणी घोषित की गई इस मौके पर CPM के प्रथम प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़िया पत्रकार लेखक फिल्मकार राजनीतिक व सामाजिक चिंतक गजेंद्र रथ वर्मा ‘गर्व’ ने बताया कि जिस तरह से प्रदेश की भाषा अपने परिचय के लिए जूझ रही है ऐसे में एक प्रादेशिक मीडिया वर्ग का होना जरूरी था जिस कमी को पूरा करने के लिए CPM की स्थापना की गई है।
छत्तीसगढ़ प्रदेश में CPM की पहली कार्यकारिणी घोषित हो चुकी है निम्नांकित व्यक्तित्व को कमान सौंपी गई है…
1 प्रदेश अध्यक्ष- श्री गजेंद्ररथ वर्मा ‘गर्व’
2 प्रदेश उपाध्यक्ष- श्री नवीन देवांगन news36 बिलासपुर
श्री पुनीत सोनकर उतलंगहा न्यूज़ रायपुर
3 प्रदेश महासचिव- श्री अब्दुल शमीम, रायपुर
4 प्रदेश सचिव- श्री परितोष शर्मा, रायपुर, महासमुंद
5 प्रदेश संयुक्त सचिव- श्रीमती पिलेश्वरी साहू रायपुर, श्री कमलेश पैकरा, बीजापुर
6 प्रदेश कोषाध्यक्ष- श्री अशोक साहू, अनमोल न्यूज़ रायपुर
श्री मुकेश टिकरिहा, डहरचला न्यूज़ रायपुर
7 प्रदेश प्रवक्ता- श्री मनोज वर्मा, MKV न्यूज़ रायपुर
8 प्रदेश विधिक व कानून मंत्री- श्री डॉ. ताराचंद चंद्राकर दुर्ग, निडर छत्तीसगढ़ न्यूज़
9 प्रदेश रिसर्च टीम प्रमुख- श्री अनुराग शर्मा रायपुर, महासमुंद डायरी
10 प्रदेश जनसम्पर्क प्रमुख- श्री शुभम बंजारे, दुर्ग
श्री टिकेश वर्मा, बंसल न्यूज़ रायपुर
11 प्रदेश पत्रकार सेवा प्रमुख-
श्री योगेश वैष्णव रायपुर
12 प्रदेश भाषा/सांस्कृतिक मंत्री- श्री ईश्वर साहू बंधी, श्री संजीव साहू मोर चिन्हारी छत्तीसगढ़ी
13 प्रदेश प्रचार प्रसार मंत्री- श्री दिलीप देवांगन, मोर मितान दुर्ग
श्री रवि शर्मा, ब्लॉगर रायपुर
14 प्रदेश महामंत्री- श्री प्रशांत शर्मा IBC24, श्री राहुल सिन्हा आकाशवाणी रायपुर, श्री मोहन साहू आवामदूत, श्री अशोक साहू विस्तार न्यूज़, श्री नरेन्द्र नायक, श्री तुकेश्वर लोधी News24 आरंग, श्री अनिल पाली बिलासपुर, श्री चेतन पांडे IBC24, श्री योगेश यादव IAN24 रायपुर
सभी पदाधिकारियों को बधाई देते हुए CPM प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पत्रकारिता अंतिम पंक्ति के लोगों की सेवा का बड़ा माध्यम है, ऐसे में जनसेवा के साथ प्रदेश की राजभाषा को पोषित करने सभी पत्रकार साथियों से अपील की।
उन्होंने बताया की अभी प्रदेश के जिलों में महासंघ का विस्तार जारी है जल्द ही जिला टीम घोषित किया जाएगा साथ ही सभी पत्रकारों, साहित्यकारों के साथ कलाकारों को भी महासंघ से जुड़कर एक ताकत बनने आह्वान किया।