मुख्यमंत्री निवास का घेराव: आज छत्तीसगढ़ के युवा कांग्रेस कार्यकर्ता करेंगे प्रदर्शन, सुरक्षा में तैनात एक हजार जवान

Date:

छत्‍तीसगढ़ में आज 23 दिसंबर को युवा कांग्रेस सीएम हाउस का घेराव करेगी। युवा कांग्रेस कार्यकर्ता पूरे प्रदेश से एकत्रित हो रहे हैं। इस घेराव में युवा कांग्रेस के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष और प्रदेश अध्‍यक्ष भी शामिल होंगे। इस दौरान बीजेपी सरकार के प्रदेश में एक साल पूरे होने और सरकार के लिए किए गए वादों को पूरा करने की मांग को लेकर युवा कांग्रेस प्रोटेस्‍ट करेंगे।

इसी के साथ ही युवा कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदेश में धान खरीदी में हो रही गड़बड़ी, युवाओं को रोजगार और प्रदेश में हो रही भर्तियों में गड़बड़ी समेत कई मुद्दों पर सरकार को घेरा जाएगा। इधर सीएम हाउस की ओर जाने वाले रास्‍तों पर पुलिस प्रशासन ने बैरिकेडिंग कर दी है। कांग्रेसियों को सीएम हाउस तक जाने से रोकने के लिए अलग-अलग चौराहों पर व्‍यवस्‍था की गई है। इसके लिए एक हजार से ज्‍यादा पुलिस बल तैनात किया गया है।

दोपहर बाद कांग्रेस करेगी घेराव

युवा कांग्रेस आज दोपहर 2 बजे से सीएम हाउस का घेराव (CG Youth Congress Protest) करने के लिए निकलेगी। इससे पहले रायपुर में सभा का आयोजन होगा। आयोजन के बाद यहां से कार्यकर्ता रैली के रूप में सीएम हाउस की ओर बढ़ेंगे। इस घेराव को लेकर प्रदेशभर से कार्यकर्ता हजारों की संख्‍या में रायपुर की ओर कूच कर रहे हैं। दोपहर 12 बजे तक प्रदेशभर से कार्यकर्ता रायपुर में अपनी आमद दे देंगे।

युवा कांग्रेस राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष का दौरा

युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब और युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा के नेतृत्व में प्रदर्शन (CG Youth Congress Protest) किया जा रहा है। प्रदर्शन प्रदेश में बढ़ते अपराध, बढ़ते नशे के कारोबार समेत कई विषयों को लेकर प्रदर्शन किया जाएगा। इसी के साथ ही प्रदेश में धान खरीदी समेत अन्‍य आरोपों के साथ ही कई मुद्दों को लेकर सरकार को घेरा जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

More like this
Related

तहसीलदार, नायब तहसीलदारों का राज्यव्यापी आंदोलन…पढ़िए!

छत्तीसगढ़ में तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों ने 17 सूत्रीय...

स्पा की आड़ में क्या चला रहा था ये शख्स?

राजधानी रायपुर के पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र में पुलिस...

CPM मीटिंग: प्रादेशिक पत्रकारों से बड़ी अपील…

छत्तीसगढ़िया पत्रकार महासंघ प्रदेश कार्यकारिणी की मासिक बैठक शनिवार...

शहीद पत्रकार मुकेश चंद्राकर को ‘लोकजतन सम्मान 2025’

बीजापुर के युवा शहीद पत्रकार मुकेश चंद्राकर को 'लोकजतन...