CG News: विष्णुदेव साय ने सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण का बजट बढ़ाया: 50 करोड़ से बढ़ाकर किया 75 करोड़

Date:

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज जशपुर जिले के मयाली में सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की बैठक की। इस बैठक में प्राधिकरण के सदस्यों और प्रमुख विभागों के सचिव मौजूद थे। मुख्यमंत्री ने प्राधिकरण के अंतर्गत स्वीकृत कार्यों की समीक्षा की और निर्देश दिया कि जिन कार्यों की शुरुआत नहीं हुई है, उन्हें निरस्त कर दिए जाएं और प्रगति में चल रहे कार्यों को जल्द पूरा किया जाए। मुख्यमंत्री ने प्राधिकरण के सदस्यों से वन-टू-वन चर्चा करते हुए उनके क्षेत्र की समस्याओं और मांगों की जानकारी ली और प्रस्ताव देने की अपील की। उन्होंने बैठक में सदस्यों द्वारा उठाई गई समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित विभाग को निर्देशित किया।

विधायक रेणुका सिंह की मांग पर, मुख्यमंत्री ने सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के बजट को 50 करोड़ से बढ़ाकर 75 करोड़ करने की घोषणा की। इसके अलावा, मयाली में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 10 करोड़ रुपये की राशि देने का भी ऐलान किया।

बैठक में मुख्यमंत्री साय ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के कार्यकाल से प्रदेश का समग्र विकास किया जा रहा है। आदिवासी क्षेत्र के विकास के लिए प्राधिकरण का गठन कर संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। छत्तीसगढ़ में वर्तमान में पांच प्राधिकरण कार्यरत हैं। उनकी सरकार बस्तर से लेकर सरगुजा क्षेत्र तक के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। बजट की कमी होने पर भी आवश्यक कार्य प्राधिकरण के माध्यम से कराए जाएंगे।

 

मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि केंद्र और राज्य सरकार अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के विकास के लिए प्रयासरत हैं। प्राधिकरण के माध्यम से संसाधनों की व्यवस्था कर विकास को आगे बढ़ाया जाएगा।

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विशेष पिछड़ी जनजातियों और आदिवासी क्षेत्रों के विकास के लिए पीएम जनमन और धरती आबा ग्राम उत्कर्ष योजना के तहत बजट का प्रावधान किया है, जिससे राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में विकास को गति मिलेगी।

मुख्यमंत्री ने कुनकुरी में जल संसाधन संभाग के संभागीय कार्यालय का उद्घाटन किया, उन्होंने रिमोट का बटन दबाकर इसका शुभारंभ किया। बैठक में उपस्थित उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि सरगुजा और बस्तर क्षेत्र का विकास उनकी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

मुख्यमंत्री ने इस बैठक में भाग लेकर इस क्षेत्र के विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता और संकल्प को दोहराया। विष्णुदेव साय के नेतृत्व में प्राधिकरण के माध्यम से सरगुजा संभाग के लोगों के जीवन में सुधार लाने और उन्हें सुविधाएं प्रदान करने का काम किया जाएगा।

उप मुख्यमंत्री ने बताया कि उन्होंने अपने अधीनस्थ लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, लोक निर्माण विभाग और नगरी प्रशासन विकास विभाग के साथ बैठक की है, जिसमें महत्वपूर्ण कार्यों को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए भी राशि जारी की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

More like this
Related

जयदास की कलम: क्या छत्तीसगढ़ में कभी लोकल पार्टी सत्ता तक पहुँचेगी?

क्या छत्तीसगढ़ में कभी लोकल पार्टी सत्ता तक पहुँचेगी? छत्तीसगढ़...

आंगनबाड़ी परिसर में DJ का सामान, दुर्घटना में मासूम की मौत, HC ने लिया संज्ञान…पढ़िए पूरी खबर!

बिलासपुर के तालापारा स्थित स्कूल परिसर में हुए आंगनबाड़ी...

पत्रकार को जान से मारने की धमकी, CPM सक्रिय, करेगी बड़ा आंदोलन!

सड़क निर्माण की सच्चाई दिखाने वाले पत्रकार को मिली...

मानवता अभी मरी नहीं है…पढ़िए!

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में IAS डॉ. संजय आलंग केंद्रीय...