बलरामपुर में करंट लगने से हाथी की मौत होने की जानकारी निकलकर आ रही है बता दे की हांथी का शव धान के खेत में मिला , वन विभाग जांच में जुटा गया है पूरा मामला बलरामपुर वन परिक्षेत्र के मानिकपुर सर्किल का है। वन विभाग के अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंच कर मामले की जांच की जा रही है।
विधुत करंट से कुछ दिन पूर्व घरघोड़ा वन परिक्षेत्र के चुह्कीमार रोपणी में 3 हांथीयों की मौत हो गई थी मामले को हाई कोर्ट ने स्वतः संज्ञान लेते हुए जाँच रिपोर्ट मांगी थी ।
लगातार हांथीयों की मौत के बाद भी वन विभाग की कार्य शैली में सुधार देखने को नहीं मिल रही है. जब कि वन विभाग लगातार हांथीयों की मॉनिटरिंग की बात कर रहा है
प्रदेश में हांथी मानव द्वन्द लगातार बढ़ती जा रही है ऐसे समय में शासन प्रशासन को ठोस कदम उठाने की जरूरत है जिससे होने वाली घटनाओ पर लगाम लगाया जा सके।