CG Crime News: एंटी पोचिंग और वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, 6 सागौन तस्कर गिरफ्तार

Date:

उदंती सीतानदी टाइगर रिज़र्व की एंटी पोचिंग और नबरंगपुर वनमंडल की टीम ने सागौन तस्करों पर ओडिशा के सोनपुर गाँव में संयुक्त कारवाई की है, पुलिस ने 6 तस्करों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि,आरोपियों ने कारवाई से बचने के लिए काष्ठ को कुएँ में फेंक दिया और धान के पैरा में छुपा दिया गया.

दरअसल, उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व गरियाबंद और बेहरा वनमंडलाधिकारी नवरंगपुर उड़ीसा के कुशल मार्गदर्शन में एवं एंटी पोचिंग टीम ने सूचना के आधार पर दिनांक 16 जनवरी 2025 को उड़ीसा राज्य के ग्राम सोनपुर मे तहसीलदार रायघर, एसीएफ रायघर, वन परिक्षेत्र अधिकारी रायघर की उपस्थिति में (1) सुसेन कुमार शाह पिता सुशील शाह (2) राजा कल्लु पिता यतिन कल्लु (3) कृष्णा हलधर पिता सुधीर हलधर (4) पोषण मंडल पिता निहार मंडल (5) गौर मंडल पिता पागल मंडल (6) सुमेन्द्र विश्वास के नाम पर सर्च वारंट जारी कर उनके घर/बाड़ी का तलाशी लिया गया। इन सभी के घर/बाड़ी से सागौन का लठ्ठा, सागौन चिरान एवं अधुरे सागौन की बनी फर्नीचर, सागौन की फारा बरामद किया गया जिसे 08 पिकअप एवं 03 ट्रेक्टर के माध्यम से परिवहन कर परिक्षेत्र कार्यालय रायघर ले जाया गया। इन सभी व्यक्तियों के विरुद्ध वन परिक्षेत्र रायघर का ओ.आर नंबर 18 दिनांक 16.10.2025 के तहत् वन अपराध पंजीबद्ध किया गया और कृष्णा हलधर पिता सुधीर हलधर जाति बंगाली, उम्र 50 वर्ष, ग्राम सोनपुर को पकड़कर पूछताछ के लिए वन परिक्षेत्र रायघर लाया गया।

इसी प्रकार दिनांक 15 और 16 जनवरी 2025 की दरमियान रात्रि मे लगभग 2:30 से 03:00 बजे उड़ीसा स्टॉफ एवं एन्टीपोचिंग टीम उदंती सीतानदी टायगर रिजर्व गरियाबंद के द्वारा सोनपुर एवं रेंगाभठ्ठी के बीच प्रशांत पिता जयहरि जाति बंगाली उम्र 50 वर्ष ग्राम सोनपुर और विजय पिता नलराम गोड़ उम्र 29 वर्ष, ग्राम आदिवासी, सोनपुर उड़ीसा को 01 पिकअप 08 नग सागौन लठ्ठ्ठा को लाते हुए मौके पर पकड़कर कार्यालय वन परिक्षेत्र रायघर ले जाया गया। वन परिक्षेत्र रायघर के द्वारा सभी तीनो आरोपियों के विरुद्ध वन अपराध पंजीबद्ध किया गया।

प्राथमिक पूछताछ में आरोपियों द्वारा ओडिशा के राजस्व क्षेत्रो एवं छत्तीसगढ़ से काष्ठ प्राप्त करना बताया गया जिसकी जांच की जा रही है एवं अन्य फरार आरोपियों की पतासाजी की जा रही है। इसी तारतम्य में एक अन्य आरोपी सेबन पिता दसरू राम निवासी संबलपुर को गिरफ्तार किया गया है।

इस कार्यवाही मे गरियाबंद पुलिस के साइबर सेल प्रभारी सतीश यादव, एन्टीपोचिंग टीम नोडल श्री गोपाल कश्यप, और परिक्षेत्र अधिकारी शैलेश बघेल, डी एन सोनी, प्रतिभा मेश्राम, चन्द्रबली ध्रुव, सुशिल सागर, राकेश परिहार एवं स्टॉफ उदंती सीतानदी टायगर रिजर्व गरियाबंद छत्तीसगढ़ एवं नवरंगपुर वनमंडल (उड़ीसा) के समस्त परिक्षेत्र अधिकारी एवं स्टॉफ का विशेष योगदान रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

More like this
Related

आदिवासी समुदाय की नाबालिग छात्राओं से बेड टच और छेड़छाड़ का गंभीर आरोप…

छत्तीसगढ़ के पेंड्रा मरवाही विकासखंड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक...

चैतन्य की जमानत के लिए हाईकोर्ट में याचिका…

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल ने...

साय कैबिनेट का सपना और कितनी आंखों में…पढ़िए नया शिगूफा!

छत्तीसगढ़ के राजनीतिक गलियारों में साय कैबिनेट और बीजेपी...

छत्तीसगढ़ के महासमुंद में कीमती खनिज का भंडार…सशक्त भारत का सपना छत्तीसगढ़ से होगा सच?

छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में स्थित भालुकोना क्षेत्र में...