कोंडागांव: छत्तीसगढ़ के कोंडागांव में सोमवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया है। यहां एक स्कूल के बच्चों से भरी बस की ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में बस में ड्राइवर और एक शिक्षक की मौत हो गई है। वहीं 12 बच्चे घायल हो गए हैं। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। इसमें 4 बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
नेशनल हाईवे 30 पर हुआ हादसा
यह हादसा कोंडागांव जिले के नेशनल हाईवे 30 पर हुआ है। स्कूली बच्चे एक भ्रमण यात्रा से लौट रहे थे, तभी उनकी बस एक ट्रक सेटकरा गई। दुर्घटना कोंडागांव सिटी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम चिकलपु टी के पास हुई, जो नया बस स्टैंड के नजदीक था। बस में सवार सभी बच्चे और शिक्षक मोहला–मानपुर जिले के मिडिल स्कूल के बताये जा रहे हैं थे। जानकारी के मुताबिक, बच्चे तीर्थगढ़, चित्रकूट, दंतेवाड़ा और बारसूर से भ्रमण के बाद लौट रहे थे।
हादसे में ड्राइवर और एक शिक्षक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, 12 बच्चे घायल हुए हैं, जिनमें से 4 की हालत गंभीर है। बच्चों का इलाज कोंडागांव जिला अस्पताल में चल रहा है। डॉक्टरों का कहना है कि कुछ बच्चों की हालत नाजुक बनी हुई है इस घटना ने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया हैऔर लोग इस हादसे के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
राज्य में सड़क सुरक्षा को लेकर बढ़ी चिंताएं –
इस हादसे ने राज्य में सड़क सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।पुलिस का कहना है कि, सड़क पर सुरक्षा व्यवस्था औरवाहन चालकों के प्रति जागरूकता की कमी के कारण इस तरह के हादसों की आशंका बढ़ती जा रही है।इसके अलावा मौसम भी एककारण हो सकता है, सुबह के समय धुंध और कोहरा छाया रहता है, जिसकी वजह से विजिबिलिटी कम होती है।