बुजुर्गों के लिए तोहफा: इस राज्य में अब हर महीने ₹2500 पेंशन, जानिए कैसे करें आवेदन

Date:

दिल्ली सरकार ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए पेंशन योजना की घोषणा की है, जिसके तहत 60 साल या उससे अधिक आयु के बुजुर्गों को मासिक वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। 60 से 69 साल के व्यक्ति को हर महीने दो हजार रुपये और 70 वर्ष या इससे ज्यादा के बुजुर्गों को ढाई हजार रुपये पेंशन दी जाएगी।

आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि राजधानी में वृद्धावस्था पेंशन के लिए अब 80 हजार अतिरिक्त लोग पात्र हैं, जिससे लाभार्थियों की कुल संख्या 5.3 लाख हो गई है। इस स्कीम को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है। अब इसे लागू कर दिया गया है। 24 घंटे के अंदर ही दस हजार लोगों ने पेंशन के लिए आवेदन कर दिया है।

अरविंद केजरीवाल ने बताया कि उनकी सरकार आने से पहले दिल्ली में सीनियर सिटीजन को पेंशन के तौर पर एक हजार रुपये प्रति माह मिलते थे। हालांकि, उनकी सरकार ने इस रकम को दोगुना कर दिया है। मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा, ‘अरविंद केजरीवाल बुजुर्गों की भलाई के बारे में सोचने वाले एकमात्र नेता हैं। हमारी सरकार ने एक लाख से अधिक वरिष्ठ नागरिकों के लिए तीर्थयात्रा की व्य़वस्था की है।’

पेंशन के लिए पात्रता मानदंड

60 वर्ष या उससे अधिक आयु के व्यक्तियों के लिए।

आवेदन की तिथि से पहले दिल्ली में न्यूनतम पांच साल का निवास।

आवेदक और उसके पति/पत्नी की सभी स्त्रोतों (किराया, बचत, निवेश पर ब्याज, लाभांश, खेती से आय, संपत्ति बिक्री आय आदि सहित) से वार्षिक पारिवारिक इनकम 1,00,000 रुपये से कम होनी चाहिए।

आवेदक के पास आधार कार्ड होना चाहिए।

आवेदक के पास बैंक खाता होना चाहिए, जो आधार नंबर से लिंक हो।

केंद्र, राज्य सरकार, सरकारी स्थानीय निकायों या किसी अन्य स्त्रोतों से कोई पेंशन या वित्तीय सहायता प्राप्त नहीं होनी चाहिए।

आवेदन प्रक्रिया

आवेदन करने के लिए ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल http://www.edistrict.delhigovt.nic.in/ पर जाना होगा।

आवेदन भरने के लिए आधार नंबर अनिवार्य है। आधार के बिना आवेदन पोर्टल काम नहीं करेगा।

आवेदक को एक पासपोर्ट आकार का फोटो, निवास प्रमाण और आयु प्रमाण पत्र को स्कैन करके अपलोड करना होगा।

आवश्यक दस्तावेज

  • मैट्रिकुलेशन/10वीं प्रमाणपत्र
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • पासपोर्ट
  • राशन कार्ड
  • पैन कार्ड
  • राशन कार्ड
  • वोटर आइडी कार्ड
  • आधार कार्ड
  • मेडिकल सर्टिफिकेट
  • संपत्ति के दस्तावेज
  • बैंक पासबुक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

More like this
Related

स्पा की आड़ में क्या चला रहा था ये शख्स?

राजधानी रायपुर के पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र में पुलिस...

CPM मीटिंग: प्रादेशिक पत्रकारों से बड़ी अपील…

छत्तीसगढ़िया पत्रकार महासंघ प्रदेश कार्यकारिणी की मासिक बैठक शनिवार...

शहीद पत्रकार मुकेश चंद्राकर को ‘लोकजतन सम्मान 2025’

बीजापुर के युवा शहीद पत्रकार मुकेश चंद्राकर को 'लोकजतन...

सरकारी नौकरी में फर्जी दिव्यांग प्रमाणपत्र, हाईकोर्ट की चेतावनी…पढ़िए !

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने सरकारी नौकरी में फर्जी दिव्यांग प्रमाणपत्र...