अनोखी प्रेम कहानी: भिंड के युवक से शादी करने आई ब्राजील की रोजी

Date:

आपने गजल गायक जगजीत सिंह की फेमस गजल “ना उम्र की सीमा हो ना जन्म का हो बंधन, जब कोई प्यार करे किसी से तो देखे केवल मन” सुनी होगी। लेकिन मध्य प्रदेश में यह गजल सही साबित हो गयी है।

दरअसल भिंड के रहने वाले 30 साल के युवक पवन गोयल के प्यार में सात समंदर पार ब्राजील की रोजी नाइड शादी करने भारत आ गयी। इतना ही नही रोजी न केवल भारत आयी बल्कि भिंड आकर अपर कलेक्टर के न्यायलय में पवन से शादी के लिए आवेदन किया है।

मध्यप्रदेश के भिंड के जमुना रोड नयापुरा में रहने वाला पवन गोयल अपने पिता की तीसरी संतान है। पवनरोजी गुजरात के कच्छ में प्राइवेट कंपनी में स्क्रित्य में काम करते हैं।

एक साल पहले ब्राजील में रहने वाली 51 साल की रोजी नाइड भारत में घूमने आई थी। जहां रोजी नाइड कच्छ पहुंची। कच्छ में रोजी नाइड की मुलाकात पवन गोयल से हुई। रोजी के वापस जाने के बाद दोनों की सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक पर दोनों की बात चीत होने लगी।

लेकिन दोनों के बीच भाषा को लेकर समस्या आ रही थी। इस समस्या को भी गूगल ट्रांसलेटर ने आसान बना दिया है। जिससे बात-चीत धीरे धीरे प्यार में बदल गयी।

रोजी नाइट ब्राजील की निवासी हैं और उनका परिवार वहीं रहता है, जिसमें उनके पति और 32 वर्षीय बेटा भी शामिल हैं। हालांकि, वह अपने पति से अलग रहती हैं।

रोजी आठ अक्टूबर को भारत आईं, जहां दिल्ली एयरपोर्ट पर पवन ने उन्हें रिसीव किया और अपने घर ले आए। पवन के माता-पिता ने रोजी को अपने साथ रखा है, और रोजी उनके साथ रहकर बेहद खुश हैं।

उन्होंने गूगल ट्रांसलेट के जरिए बताया कि उनका पूरा नाम रोजी नाइट सिकेरा नैसिमेंटो मारियो यूनिश सिकेरा है। उनके परिवार और बेटे ने इस रिश्ते को स्वीकार कर लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

More like this
Related

भिलाई स्टील प्लांट: हादसों के बाद अधिकारियों पर गाज!

भिलाई इस्पात संयंत्र (BSP) में लगातार बढ़ रही दुर्घटनाओं...

नवा रायपुर: अखिल भारतीय DGP-IG कॉन्फ्रेंस के दूसरे दिन की बैठक शुरू…

नवा रायपुर में चल रहा 60वां अखिल भारतीय DGP-IG...

छात्र को पेड़ से लटकाने का मामला, स्कूल की मान्यता रद्द, संचालक पर FIR!

सूरजपुर जिले के निजी स्कूल में KG-2 के छात्र...

छत्तीसगढ़ी के लिए जल्द ही सत्याग्रह: नंदकिशोर शुक्ला

छत्तीसगढ़ी राजभाषा दिसव पर रैली और संगोष्ठी सामाजिक उदासीनता और...