एक्टर सलमान खान (Salman Khan) पर खतरा मंडरा रहा है। उन्हें लगातार लॉरेंस बिश्नोई की तरफ से जान से मारने की धमकी मिल रही है। इसी बीच हाल ही में उनकेकरीबी दोस्त और NCP नेता बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूबर को गोली मारकर हत्या कर दी गई। इसके चलते एक्टर मुश्किलों से जूझ रहे हैं।
‘बिग बॉस 18’ (Bigg Boss 18) के वीकेंड के वार पर सलमान खान के चेहरे पर अलग ही उदासी देखने को मिली। वे सेट पर भी आना नहीं चाहते थे। अपने दोस्त को खोने के बाद सलमान दोहरे दुख और टेंशन से बुरी तरह टूट गए। हालांकि, वर्क कमिटमेंट्स के कारण वे ‘बिग बॉस 18’ के सेट पर पहुंचे।
सलमान (Salman Khan) ने रजत दलाल और चुम दरांग को फटकार लगाई क्योंकि उन्होंने कहा था कि घर में लड़कियां अविनाश के साथ सुरक्षित महसूस नहीं करतीं। इस पर अविनाश के सपोर्ट करते हुए सलमान ने कहा-‘अगर किसी पर इतना बड़ा लांछन लगाया जाए, तो उसकी फैमिली का क्या होगा?
उन्होंने आगे कहा- ‘मुझ पर भी कई लांछन लगाए गए हैं। मुझे पता है कि कैसा महसूस होता है। मेरे मां-बाप पर क्या बीतती है। उन्हें क्या क्या झेलना पड़ता है। ये कोई तीसरे आदमी के एक्सपीरियंस शेयर नहीं कर रहा। अपना एक्सपीरियंस बता रहा हूं।
बिश्नोई से मांफी नहीं मांगेंगे सलमान
बाबा सिद्दीकी के मर्डर के बाद सलमान खान (Salman Khan) को फिर से जान से मारने की धमकी दी गई। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की तरफ से सलमान खान को काला हिरण मारने वाले केस में लगातार धमकियां मिल रही हैं।
इस मामले में एक्टर सलमान खान (Salman Khan) के पिता सलीम खान ने चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा कि सलमान खान किसी भी तरह की माफी नहीं मांगेंगे।
बता दें कि बीते दिनों सलमान खान (Salman Khan) को नई धमकी मिली थी। इस दौरान सलमान खान की लॉरेंस बिश्नोई से सुलह कराने के लिए 5 करोड़ रुपए मांगे गए थे।
सलीम खान ने एक इंटरव्यू में बताया कि सलमान (Salman Khan) ने कोई गुनाह नहीं किया है और वो माफी नहीं मांगेंगे। उन्होंने कहा कि- मेरे बेटे ने कभी भी किसी जानवर का शिकार नहीं किया, उन्होंने तो आजतक एक कॉकरेच नहीं मारा।