पूर्व विधानसभा अध्यक्ष पं. राजेन्द्र शुक्ल की वर्ष 2006 में हुई मौत को लेकर अब बड़ा खुलासा…पढ़िए पूरी खबर!

Date:

छत्तीसगढ़ के राजनीतिक गलियारों में हलचल मचाने वाला एक पुराना मामला फिर से सुर्खियों में है। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष पं. राजेन्द्र शुक्ल की वर्ष 2006 में हुई मौत को लेकर अब बड़ा खुलासा हुआ है। मामले में एक फर्जी कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर और अपोलो अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस ने डॉ. नरेंद्र विक्रमादित्य यादव उर्फ नरेंद्र जॉन कैम के खिलाफ IPC की धारा 420 (धोखाधड़ी), 465, 466, 468, 471 (फर्जी दस्तावेज बनाना और उपयोग करना), 304 (गैर इरादतन हत्या), और 34 (साझा आपराधिक इरादा) के तहत मामला दर्ज किया है।

बेटे ने की फर्जी डॉक्‍टर, हॉस्पिटल की शिकायत
यह मामला तब सामने आया जब डॉ. प्रदीप शुक्ला, जो कि स्वर्गीय राजेन्द्र शुक्ल के पुत्र हैं, ने सरकंडा थाने में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने आरोप लगाया कि फर्जी डिग्री पर डॉक्टर ने इलाज किया, जिससे उनके पिता की जान चली गई। यह मामला तब खुला, जब मध्‍य प्रदेश के दमोह जिले में इस फर्जी डॉक्‍टर के इलाज और सर्जरी के कारण लोगों की जान चली गई। इसके बाद लोगों ने जमकर हंगामा किया।

जांच में चौंकाने वाले तथ्य सामने आए। आरोपी डॉक्टर के नाम, जन्मतिथि और पिता के नाम तक अलग-अलग पाए गए, जिससे उसकी पहचान संदिग्ध साबित हुई। पुलिस ने बताया कि डॉक्टर की गिरफ्तारी पहले ही मध्यप्रदेश के दमोह से हो चुकी है। शिकायत में यह भी कहा गया है कि अपोलो अस्पताल प्रबंधन ने बिना दस्तावेजों की पुष्टि के फर्जी डॉक्टर को नौकरी पर रख लिया, जिससे गंभीर लापरवाही हुई और इलाज के दौरान मरीज की मौत हो गई।
पुलिस ने अस्पताल प्रबंधन को भी FIR में आरोपी बनाया है और अब प्रबंधन की भूमिका की जांच शुरू कर दी गई है। सवाल उठ रहे हैं कि क्या अस्पताल ने नियुक्ति से पहले डॉक्टर की डिग्री और प्रमाण पत्रों का सत्यापन किया था या नहीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

More like this
Related

भिलाई स्टील प्लांट: हादसों के बाद अधिकारियों पर गाज!

भिलाई इस्पात संयंत्र (BSP) में लगातार बढ़ रही दुर्घटनाओं...

नवा रायपुर: अखिल भारतीय DGP-IG कॉन्फ्रेंस के दूसरे दिन की बैठक शुरू…

नवा रायपुर में चल रहा 60वां अखिल भारतीय DGP-IG...

छात्र को पेड़ से लटकाने का मामला, स्कूल की मान्यता रद्द, संचालक पर FIR!

सूरजपुर जिले के निजी स्कूल में KG-2 के छात्र...

छत्तीसगढ़ी के लिए जल्द ही सत्याग्रह: नंदकिशोर शुक्ला

छत्तीसगढ़ी राजभाषा दिसव पर रैली और संगोष्ठी सामाजिक उदासीनता और...