बाघों की सुरक्षा के लिए तैनात होंगे स्निफर डॉग, अपराध सुलझाने में पहले भी साबित हुए कारगर

Date:

प्रदेश में बाघों की सुरक्षा करने के लिए स्निफर डॉग की तैनाती की जाएगी। वनों और वन्यप्राणियों से संबंधित वन अपराधों के प्रकरणों में अपराधियों को पकड़ने में सहायता के लिए प्रत्येक सर्किल स्तर पर एक-एक डॉग स्क्वायड की स्थापना होगी।

इसके लिए वन विभाग की ओर से तैयारी शुरू कर दी गई है। प्रदेश में छह सर्किल दुर्ग, जगदलपुर, बिलासपुर, कांकेर, सरगुजा और रायपुर हैं। वर्तमान में बाघों की संख्या 17 है। अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक ने सभी मुख्य वन संरक्षक, वन संरक्षक, समस्त संचालक, डीएफओ और टाइगर रिजर्व के उप निदेशक को पत्र जारी कर एक सप्ताह के भीतर प्रस्ताव मांगा है।

इसके बाद इस प्रस्ताव को वर्ल्ड वाइड फंड फॉर नेचर-इंडिया (डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूएफ इंडिया) को भेजा जाएगा। मंजूरी मिलते ही स्निफर डॉग स्क्वायड के प्रशिक्षण के लिए जनवरी से प्रारंभ होने वाले प्रशिक्षण सत्र में नाम भेजा जा सकेगा। पत्र में कहा गया है कि यदि किसी योजना या सुझाव के क्रियान्वयन में बजट की आवश्यकता हो, तो प्रस्ताव के साथ प्राक्कलन के साथ मांग पत्र भेजे।

बताते चलें कि बाघाें की निगरानी और सुरक्षा बढ़ाने को लेकर वन विभाग, एनटीसीए के अधिकारियों, स्थानीय एनजीओ और विशेषज्ञों की बैठक 18 अप्रैल को हुई थी। इसमें वन्य प्रेमी नितिन सिंघवी ने हर राष्ट्रीय उद्यान, टाइगर रिजर्व, वन्य प्राणी अभयारण्य सहित वन विभाग के प्रत्येक सर्किल में स्निफर डॉग स्क्वायड बनाए जाने और अन्य सुरक्षात्मक उपाय करने के सुझाव दिए थे।

वन विभाग के पास चार स्निफर डॉग

वर्तमान में वन विभाग के पास चार स्निफर डॉग हैं, जो अलग-अलग जिलों में तैनात हैं। कांकेर और रायपुर के जंगल सफारी में जर्मन शेफर्ड डॉग रोजी और वीरा हैं। जबकि, गोमर्दा में बेल्जियम शेफर्ड नस्ल की जूली और जेस्सी है।

सिम्बा और नेरो ने सुलझाए 22 केस

प्रदेश में वन विभाग के पहले स्निफर डॉग बेल्जियम मैलिनाइस ब्रीड सिम्बा और जर्मन शेफर्ड नेरो हैं। दोनों को ग्वालियर के बीएसएफ अकादमी से छह माह की ट्रेनिंग दिलाकर अक्टूबर-2016 में अचानकमार टाइगर रिजर्व लाया गया था। इनकी उम्र करीब ढाई वर्ष थी।

दो वर्षों में ही इनकी मदद से 22 केस सुलझाए गए हैं। इसमें छह पुलिस और 16 वन्यप्राणी संबंधित थे। इन अपराधों में शामिल 98 अपराधियों को पकड़ने में सफलता मिली। सात साल की सेवा के बाद दोनों मार्च-अप्रैल 2023 में रिटायर हो गए।

14 जुलाई को सिम्बा और अगस्त-2024 को नेरो ने अंतिम सांस ली। नितिन सिंघवी ने मांग की थी कि स्निफर डॉग्स को भी रिटायरमेंट के बाद पेंशन दी जाए, ताकि उनके खाने-पीने और दवाई का खर्च की व्यवस्था में कोई कमी न हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

More like this
Related

प्रदेश में मजबूत होती स्थानीयता के पीछे CKS के दस सालों की कड़ी मेहनत!

प्रदेश में मजबूत होती स्थानीयता और CKS  छत्तीसगढ़ शांत और...

तिरंगा सिर्फ एक ध्वज नहीं, हमारी एकता, शौर्य और सम्मान का प्रतीक है: अनुज

राजधानी रायपुर के भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में भारत...

रायपुर ननि: MIC की बैठक, करोड़ों के विकास काम तय…पढ़िए!

रायपुर: नगर निगम की महापौर परिषद (एमआईसी) की बैठक...

छत्तीसगढ़ में पांच हजार शिक्षक भर्ती का ऐलान…जानिए !

छत्तीसगढ़ में बेरोजगार युवाओं को बड़ी राहत मिलने वाली...