छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार जिले में पलारी थाना अंतर्गत ग्राम वटगन में हुए एक हत्याकांड ने एक अजीबो गरीब कहानी बयां किया है।
सोशल मीडिया का जमाना है हर हाथ में स्मार्टफोन है और लगभग सभी इंस्टाग्राम फेसबुक जैसे सोशल मंच पर उपस्थित हैं और यह आंकड़ा भी चौंकाने वाला है कि ज्यादातर घरेलू महिलाएं मोबाइल में ज्यादा समय व्यतीत कर रही हैं घर में सुबह कामकाज से फुरसत पाकर महिलाएं हो युवतियां या फिर पुरुष, मोबाइल में अपने सोशल एकाउंट्स पर वर्चुअल दोस्तों से चैट करती रहती हैं और इसी तरह कई लोगों से उनकी दोस्ती बातचीत यहां तक की मिलना जुलना भी शुरू हो जाता है ठीक ऐसा ही हुआ इस हत्याकांड में, आरोपी महिला ने जो मृतक की पत्नी है, पूछताछ में बताती हैं की सोशल अकाउंट इंस्टाग्राम पर उसकी मुलाकात बिहार निवासी एक युवक से हुई चैट पर बातचीत मोबाइल नंबर तक पहुंची और फिर दोनों के बीच लंबी बातों का सिलसिला चालू हुआ।
महिला बातों बातों में वर्चुअल फ्रेंड से अपनी घर की पारिवारिक बातें अपने निजी बातें साझा करने लगी और अपने पति के शराब की लत के बारे में बताया साथ ही पति द्वारा की जा रही मारपीट और परेशानी की बात भी बताई, वर्चुअल प्रेमी को यह बात गवारा ना लगा तो उसने अपनी अधेड़ उम्र की प्रेमिका जो कि शादीशुदा थी को शराबी पति से छुटकारा दिलाने पति की हत्या का प्लान बनाता है और बिहार से रायपुर के होटल में आकर रुक जाता है मृतक की पत्नी और आरोपी प्रेमी लगातार एक दूसरे के संपर्क में रहते हैं मौका देखकर प्रेमी शादीशुदा प्रेमिका से मिलने पहुंचता है जहां उन्हें पति की हत्या भी अंजाम देनी होती है और इस तरह दोनों मिलकर हत्या कर देते हैं।
पलारी पुलिस ने सूझ बूझ से यह हत्याकांड क्रैक कर लिया है और बिहार निवासी आरोपी दुन्ना कुमार शर्मा को गिरफ्तार कर लिया साथ ही मृतक अमित गिरी की पत्नी चंपा गिरी भी पुलिस हिरासत में है।
सोसल मीडिया का जमाना है, पूरी दुनिया एक स्मार्ट फोन में सिमट चुकी है, महिलाएं, युवतियां, हर उम्र के महिला पुरुष का अपना निजी सोशल अकाउंट है जिसमे न जाने कितने कैसे कहां कहां के लोग उनकी निजी जिंदगी फोटो वीडियो देख रहें कमेंट कर रहें दोस्ती हो रही, प्यार और शादियां भी अब यही सोशल अकाउंट ही करा रहें!
ऐसे में खुद की जिम्मेदारी अब खुद पर ही है।
