शिक्षक दिवस: खरोरा हाई स्कूल में आयोजन…पढ़िए!

Date:

पीएम श्री भरत देवांगन उत्कृष्ट विद्यालय खरोरा में शिक्षक दिवस समारोह हर्षौल्लास से मनाया गया।

खरोरा, 05 सितंबर 2025 :- पीएम श्री भरत देवांगन शासकीय उत्कृष्ट हिन्दी/अंग्रेज़ी माध्यम विद्यालय खरोरा में आज डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के जन्मदिन के अवसर पर शिक्षक दिवस समारोह हर्षौल्लास से मनाया गया। विद्यालय प्राचार्य रजनी मिंज ने सभी विद्यालयीन शिक्षक/ शिक्षकों सम्मान पुष्प गुच्छ एवं कलम भेंट कर सम्मानित किया, जो शिक्षकीय कार्यों में अपनी विशेष भूमिका निभाते हुए, अपनी सेवा शिक्षा क्षेत्र में देते आ रहे हैं। इसी कड़ी में छात्र-छात्राओं द्वारा शिक्षक दिवस के मौके पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जिसमें कुर्सी दौड़, चम्मच दौड़, जैसे अनेकों आयोजन शामिल है।

छात्रसंघ एवं विद्यालयीन बच्चों द्वारा सभी शिक्षकों का सम्मान ग़मले में पौधे एवं श्रीफल भेंट कर किया।

इस मौके में विद्यालय प्राचार्य रजनी मिंज में अपने उद्बोधन में कहा कि इंसान के जीवन में गुरु का बड़ा महत्व होता है। बिना गुरु के ज्ञान को पाना असंभव है। शिक्षक के आशीर्वाद से ही हम अज्ञानता के अंधकार से ज्ञान के प्रकाश को ओर बढ़ते है।

वरिष्ठ व्याख्याता पुरुषोत्तम देवांगन ने भी इस अवसर में अपनी विचार प्रस्तुत करते हुए कहा कि शिक्षक हमारे जीवन में ज्ञान का प्रकाश फैलाने वाले दीपक की तरह होते है, वे न सिर्फ हमें पढ़ाना सिखाता है, बल्कि सही गलत में फर्क भी समझाते है।

शाहिना परवीन व्याख्याता ने भी अपनी बात साझा करते हुए डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के शिक्षा के प्रति लगाव, समर्पण कार्य को विस्तृत रूप से बताया।इस कार्यक्रम में विद्यालय प्राचार्य रजनी मिंज, पुरुषोत्तम देवांगन, शाहिना परवीन, डोमार सिंह यादव, संगीता नायक, रीतारानी वर्मा, चमेली खरे, तान्या भट्टाचार्य, नीतू यादव, मोगरा साहू, बिजेश्वरी महिलांगे, जगदेव बंजारे, योगेंद्र त्रिपाठी, शिवांगी निषाद, यतिराम कन्नौजे, यश अमलानी, कविता देवांगन, सावित्री देवांगन, प्रीति ध्रुव, कुमारी यदु, छात्रसंघ पदाधिकारी एवं समस्त छात्र/छात्राएं उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

More like this
Related

भिलाई स्टील प्लांट: हादसों के बाद अधिकारियों पर गाज!

भिलाई इस्पात संयंत्र (BSP) में लगातार बढ़ रही दुर्घटनाओं...

नवा रायपुर: अखिल भारतीय DGP-IG कॉन्फ्रेंस के दूसरे दिन की बैठक शुरू…

नवा रायपुर में चल रहा 60वां अखिल भारतीय DGP-IG...

छात्र को पेड़ से लटकाने का मामला, स्कूल की मान्यता रद्द, संचालक पर FIR!

सूरजपुर जिले के निजी स्कूल में KG-2 के छात्र...

छत्तीसगढ़ी के लिए जल्द ही सत्याग्रह: नंदकिशोर शुक्ला

छत्तीसगढ़ी राजभाषा दिसव पर रैली और संगोष्ठी सामाजिक उदासीनता और...