खरोरा: स्व. रामप्रसाद देवांगन शास. महाविद्यालय, खरोरा में ‘महाविद्यालय का स्थापना दिवस’ और ‘एक पेड़ मां के नाम’ धरसीवां विधायक अनुज शर्मा के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मां शारदे की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन एवं राजगीत से हुआ।
समारोह को नगर पंचायत खरोरा के अध्यक्ष सम्माननीया श्रीमती सुनीता अनिल सोनी, उपाध्यक्ष सुमित सेन, अनिल सोनी (पूर्व अध्यक्ष), ईश्वरी देवांगन, महेंद्र देवांगन, हरिओम देवांगन, विकास ठाकुर, सुरेन्द्र, तामेश्वर आदि अनेक अतिथियों ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति से गौरवान्वित किया।
अपने स्वागत उद्बोधन में संस्था प्रमुख प्राचार्य डॉ शंपा चौबे ने कार्यक्रम के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि महाविद्यालय अपना प्रथम स्थापना दिवस मना रहा है। भारतीय ज्ञान परंपरा को आत्मसात् करते हुए हमारे बच्चे 2047 में देश को विकसित राष्ट्र बनने में योगदान दे सकें, अपने जीवन में आगे बढ़ सकें।
महाविद्यालय अपने दैनिक गतिविधियों को सहज संपन्न कर सके इस हेतु माननीय विधायक जी महाविद्यालय को संसाधन उपलब्ध कराने कष्ट करेंगे। स्व. रामप्रसाद देवांगन के सुपुत्र और नगर के प्रतिष्ठित बाल चिकित्सक श्री महेंद्र देवांगन ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्नातक स्तर पर जीव विज्ञान संकाय हेतु विधायक महोदय से प्रयास करने अनुरोध किया और अपने परिवार की ओर से महाविद्यालय में ऑडिटोरियम भवन निर्माण का संकल्प को दोहराते हुए 20 आलमारी उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया साथ विभिन्न संकायों में प्रथम आने वाले विद्यार्थियों को ढाई – ढाई हजार रुपए पुरस्कार स्वरूप देने की घोषणा की।
विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए श्रीमती सुनीता अनिल सोनी ने कार्यक्रम हेतु बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। माननीय विधायक ने अपने आशीर्वचन स्वरूप उद्बोधन में महाविद्यालय में बायोलॉजी संकाय, कंप्यूटर कोर्स हेतु शासन को पत्र प्रेषित करने, स्मार्ट क्लास और रंगमंच निर्माण यथाशीघ्र पूरा करने, महाविद्यालय की अन्य समस्याओं को दूर कर सुविधाएं उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।
छात्र छात्राओं से राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत भारतीय ज्ञान परंपरा को आत्मसात् करते हुए 2047 में विकसित भारत का सपना साकार करने आह्वान किया। बी ए प्रथम सेमेस्टर की छात्रा पूर्वा को अपना प्रतिनिधि घोषित कर अपने द्वारा रोपित पौधे के देखरेख करने का दायित्व सौंपा।
इस अवसर पर अनेक जनप्रतिनिधि, महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक, कर्मचारी एवं छात्र – छात्राएं उपस्थित थे।