तीन माह का राशन…अब 7 जुलाई तक समय!

Date:

छत्तीसगढ़ में चावल उत्सव तिहार मना कर तीन माह का राशन एक साथ वितरण किया जा रहा है. अंतिम तारिख पूरा होने के बाद भी अब तक आधे से ज्यादा लोगो को राशन वितरण नहीं हो सका है. शासन की ओर से राशन वितरण के लिए कोई स्पष्ट अंतिम तिथि निर्धारित नहीं की गई थी, जिससे असमंजस की स्थिति बनी रही. इस दौरान उपभोक्ताओं और राशन दुकानदारों में कई बार विवाद की स्थिति बनी. इसी बीच एक राहत भरी खबर आई है कि शासन ने राशन वितण के लिए 7 जुलाई तक का समय दिया है।

अब तक सिर्फ 48 प्रतिशत चावल ही बांटा जा सका
अब तक बमुश्किल 48 प्रतिशत चावल ही बांटा जा सका है। बता दें कि कई स्थानों पर लाभार्थियों को केवल एक या दो माह का चावल देकर बाकी अगले महीने देने की बात कही जा रही है। 30 जून तक की स्थिति देखें तो लगभग 48 से 50 फीसदी राशन का ही वितरण हो सका है, जबकि बड़ी संख्या में हितग्राही अब भी राशन के इंतजार में हैं. इन तमाम समस्याओं को देखते हुए शासन ने अब एक राहत भरा फैसला लिया है. तीन माह का राशन वितरण करने की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 7 जुलाई कर दिया गया है. इस निर्णय से उन उपभोक्ताओं को सबसे ज्यादा राहत मिलेगी जो अब तक भीड़ या अन्य कारणों से राशन नहीं ले सके थे. शासन के इस फैसले से उम्मीद की जा रही है कि शेष बचे हितग्राही भी समय पर अपना राशन प्राप्त कर लेंगे और किसी को भी खाली हाथ नहीं लौटना पड़ेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

More like this
Related

देशी शराब की शील पैक बोतल में मकड़ी!

राजनांदगांव: पंचायत गैदाटोला में एक मदिरा प्रेमी ने शासकीय...

बकरी चोर ने कर दी हत्या! एक आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे…पढ़िए अटपटा मामला

सरगुजा जिले के सीतापुर में बकरी चोरी करने आए...