उपमुख्यमंत्री ने दिए सौगात, मेरे अनुज का क्षेत्र है! और क्या कहा, पढ़िए!

Date:

उप मुख्यमंत्री साव ने अपने अनुज के क्षेत्र मे 62 करोड़ के विकास कार्यो का किया भूमिपूजन

जिस विधानसभा को बड़े भाईयों का आशीर्वाद मिले वहां विकास की गंगा बहती रहेगी– अनुज

गुरुवार 19 जून धरसींवा विधानसभा के ग्राम कठिया में 62 करोड़ रुपये (जिला-रायपुर के नवागांव-बेलदार सिवनी-सोनभट्टा-कठिया मार्ग लंबाई 12.50 कि.मी. कार्य एवं मोहरेंगा से कठिया (मोहरा) मार्ग निर्माण कार्य लंबाई 12.50 कि.मी. का मजबूतीकरण एवं चौड़ीकरण कार्य ) के विकास कार्यो का भूमिपूजन प्रदेश के उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव जी, राजस्व मंत्री श्री टंकराम वर्मा जी, विधायक पद्मश्री अनुज शर्मा जी के उपस्थित मे संपन्न हुआ|


इस अवसर पर माननीय उप मुख्यमंत्री जी ने संबोधित करते हुए कहा कि आज कठिया ग्रामवासियों के लिय गौरवशाली और ऐतिहासिक पल है। हमारी सरकार मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जी के नेतृत्व में तेज गति से विकास कार्य किए जा रहे हैं।हर काम साय साय गति से पूर्ण हो रहे हैं ।यह विष्णु का ही सुशासन है कि जनता को लगातार विकास कार्यों की सौगात दी जा रही है। सबका विकास हो रहा है यही तो विष्णु का सुशासन है।धरसींवा विधानसभा कि जनता को विकास कि चिंता नहीं करनी चाहिए ,यहां कि जनता को मांगने की जरूरत नहीं है। धरसींवा विधानसभा मेरे अनुज(छोटे भाई) का क्षेत्र हैं यहां की आवश्यकताओं को भली-भांति जानता हूँ क्योंकि यहां के विधायक मेरे अनुज ने इस क्षेत्र मे विकास की गंगा बहा रहे हैं और आगे भी यहां के विकास के लिए हरसंभव कार्य करेंगे।

साथ ही मैं विधायक जी के मांग पर PWD रेस्ट हाउस खरोरा के उन्नयन के लिए 50 लाख रुपए की घोषणा करता हूँ और कल से नये सड़कों के बनने का कार्य प्रारंभ होगा इसकी भी शुभकामनाएं देता हू|
वही कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मंत्री श्री टंकराम वर्मा जी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की हर एक गारंटी को पूरा करने के लिए वचनबद्ध है। हमारी सरकार जनता की अपेक्षाओं पर खरी उतरी है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के सुशासन में लोगों की बेहतरी के लिए लगातार योजनाएं चलाई जा रही हैं। जिससे लोगों का जीवन स्तर तेजी से सुधर रहा है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने हर गरीब के मकान का सपना साकार किया है। साथ ही मंत्री श्री टंक राम वर्मा जी ने विधायक जी के मांग को पूरा करते हुए ग्राम कठिया के लीला चौक में चबूतरा सह शेड निर्माण कार्य के लिए 20.00 लाख रुपये की घोषणा भी किए।


विधायक श्री अनुज शर्मा जी ने कहा कि जब मैं विधानसभा चुनाव के दौरान कठिया गांव मे वोट मांगने गया था तो वहां के सड़कों व गांव की जनता के परेशानियों को देख कर संकल्प लिया था की जब तक कठिया मोहरेंगा मार्ग का भूमिपूजन न हो जाए कठिया नही आऊंगा और आज भूमिपूजन करने माननीय उप मुख्यमंत्री जी को कठिया लेकर आया हूं और जिस क्षेत्र को बड़े भाइयों का आशीर्वाद मिले उस क्षेत्र में विकास की कमीं नहीं हों सकती मैं माननीय उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव जी व मंत्री श्री टंकराम वर्मा जी, सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल जी का हृदय से आभारी हूँ कि वो अपने छोटे भाई के विधानसभा के लिए इतना सोचते है|
आज के इस कार्यकर्म मे मुख्य अतिथि के रूप में माननीय उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव जी, एवं अध्यक्षता मान. मंत्री श्री टंकराम वर्मा जी व विधायक श्री अनुज शर्मा जी सहित बीजेपी के वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या मे भीड़ उपस्थित रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

More like this
Related

खरोरा के पचरी में मां बेटी की हत्या या कुछ और…पढ़िए पूरी खबर!

रायपुर जिला के खरोरा थाना अंतर्गत ग्राम पचरी में...

राखी से जुड़ी एक कड़वी याद…जरूर पढ़ें!

राखी यह दिन मुझे बहुत तकलीफ देती है इसलिए नही...

प्रदेश में मजबूत होती स्थानीयता के पीछे CKS के दस सालों की कड़ी मेहनत!

प्रदेश में मजबूत होती स्थानीयता और CKS  छत्तीसगढ़ शांत और...

तिरंगा सिर्फ एक ध्वज नहीं, हमारी एकता, शौर्य और सम्मान का प्रतीक है: अनुज

राजधानी रायपुर के भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में भारत...