खरोरा तहसील का एक गांव केवराडीह, नगर पंचायत खरोरा और थाना खरोरा से मात्र 7 किलोमीटर की दूरी पर जहां नकाबपोश लुटेरों ने आधी रात एक किसान परिवार के घर को निशाना बनाया, लगभग सात नकाबपोश लुटेरे छत के रास्ते से घर में घुसे, घर के भीतर कमरों में सो रहे परिवार के सदस्यों को बंधक बनाया, उन पर बंदूक टिकाई, चाकू और तलवारों से डराया और लूट ले गए जेवर और लगभग 6 लाख रुपए नगद।

खरोरा इलाके में आधी रात डकैती की यह पहली घटना है इससे पहले छुटपुट रास्तों पर गाड़ी रोककर लूटपाट की घटनाएं होती रही है लेकिन आधी रात किसी के मकान में घुसकर उन्हें हथियार दिखाकर धमका कर, डरा कर लूटपाट की यह पहली घटना है।
इससे पहले इस तरह की घटनाएं सड़क पर ही हुई है लगभग साल भर पहले एक और लूट हुई थी।

आधी रात घर में घुसकर हथियार दिखाकर मारपीट कर लूट की इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है…
पीड़ित परिवार के मुखिया राधेलाल भारद्वाज ने पत्रकार को क्या बताया इस वीडियो पर पूरा देखिए…
