पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर पर CBI की रेड…कुछ दिन पहले ED ने दी थी दबिश! जानिए पूरा मामला

Date:

छत्तीसगढ़ में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर पर CBI की रेड पड़ी है। यह कार्रवाई रायपुर स्थित उनके सरकारी आवास और भिलाई स्थित उनके निजी आवास पर की गई। CBI टीम ने सुबह के समय दबिश दी, और सूत्रों के अनुसार, यह जांच शराब और कोयला घोटाले के मामलों से संबंधित है।
वहीं, CBI की टीम केवल भूपेश बघेल के आवासों तक सीमित नहीं रही। उनके सहयोगियों के घरों पर भी दबिश दी गई। इनमें उनके पूर्व मीडिया सलाहकार विनोद वर्मा के घर के साथ-साथ पूर्व IAS अधिकारी अनिल टूटेजा और IPS अधिकारी आरिफ शेख के घर भी शामिल हैं। इसके अलावा, भिलाई में विधायक देवेंद्र यादव के घर पर भी CBI की टीम ने छापेमारी की है।

16 दिन पहले ED ने भी की थी रेड
यह कार्रवाई तब हो रही है जब 16 दिन पहले, 10 मार्च को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने भी भूपेश बघेल के घर पर दबिश दी थी। यह रेड केवल उनके भिलाई निवास पर की गई थी, और यह जांच करीब 10 घंटे तक चली। ED की टीम ने नोट गिनने और सोने की जांच करने के लिए विशेष मशीनें मंगाई थीं। इस दौरान कुछ लोग ED की कार पर पथराव करते हुए पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच झड़प भी हुई थी।
भूपेश बघेल और उनके परिवार के खिलाफ हो रही यह जांच छत्तीसगढ़ में राजनीतिक और प्रशासनिक हलकों में चर्चाओं का विषय बनी हुई है। CBI और ED की कार्रवाई से जुड़ी आगे की जानकारी का इंतजार किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

More like this
Related

भिलाई स्टील प्लांट: हादसों के बाद अधिकारियों पर गाज!

भिलाई इस्पात संयंत्र (BSP) में लगातार बढ़ रही दुर्घटनाओं...

नवा रायपुर: अखिल भारतीय DGP-IG कॉन्फ्रेंस के दूसरे दिन की बैठक शुरू…

नवा रायपुर में चल रहा 60वां अखिल भारतीय DGP-IG...

छात्र को पेड़ से लटकाने का मामला, स्कूल की मान्यता रद्द, संचालक पर FIR!

सूरजपुर जिले के निजी स्कूल में KG-2 के छात्र...

छत्तीसगढ़ी के लिए जल्द ही सत्याग्रह: नंदकिशोर शुक्ला

छत्तीसगढ़ी राजभाषा दिसव पर रैली और संगोष्ठी सामाजिक उदासीनता और...