त्रिकोणीय प्रेम बनी हत्या का कारण? नरकंकाल मामले में बड़ा खुलासा…किस्सा अजब है पढ़िए!

Date:

मोहब्बत कब मौत का फरमान बन जाए कुछ कहा नहीं जा सकता, आरंग थाने अंतर्गत नर कंकाल मिलने के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है पुलिस ने नर कंकाल की पहचान एक 15 वर्षीय नाबालिक के रूप में की है जिसकी हत्या उसके प्रेमिका की प्रेमी ने कर दी।
जी हां अजब किस्सा है यह दरअसल 15 वर्षीय नाबालिग का प्रेम संबंध एक युवती से हो गया था जिसकी जानकारी युवती के पहले प्रेमी को लगी तो उसने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर 15 वर्षीय नाबालिग की हत्या कर दी प्रेम त्रिकोण में हत्या का यह मामला आरंभ थाने पुलिस ने सुलझाया है।

आरंग. छत्तीसगढ़ के आरंग से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां बालिग प्रेमी जोड़े के बीच एक नाबालिग आ गया. इसका पता जब प्रेमी को चला, तो उसने नाबालिग को मौत दे दी. मामले का खुलासा तब हुआ, जब आरंग थाना क्षेत्र के ग्राम कोसमखूंटा में मिले नर कंकाल की जांच हुई और लखौली के बस स्टैंड से लापता हुए 15 वर्षीय लापता नाबालिग के कंकाल होने की पुष्टि हुई।

इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और हत्या की पूरी गुत्थी को सुलझा ली. पुलिस ने मोबाइल लोकेशन और पूछताछ के आधार पर 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
CSP लंबोदर पटेल ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि नरकंकाल 19 फरवरी को आरंग के ग्राम लखौली के बस स्टैंड से लापता हुए ग्राम बिहाझर थाना बागबाहरा जिला महासमुंद निवासी धनेंद्र साहू उम्र 15 वर्ष का है।

मृतक धनेंद्र साहू ग्राम रीवा में जेसीबी मशीन में हेल्पर का काम करता था और आरोपी युवती टेमिन ध्रुव भी वही मजदूरी का काम करती थी, इस दौरान दोनों के बीच बातचीत होती थी, इसकी जानकारी टेमिन के प्रेमी चन्दन उर्फ सागर सिन्हा को नहीं थी. जब उसे इस बात का पता चला तो वो गुस्सा हो गया। इसके बाद आरोपी चंदन ने नाबालिग धनेंद्र साहू को रास्ते से हटाने का फैसला किया।
हत्या की वारदात को अंजाम देने के लिए आरोपी चंदन ने अपनी प्रेमिका से नाबालिग को बार-बार फोन करवाया और बहाने से मिलने बुलाया. जैसे ही वह तो आरोपी ने अपने 2 दोस्तों राहुल और कुलेश्वर के साथ मिलकर उसे मोटरसाइकल से कोसमखूंटा खार ले गए, आरोपी ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर नाबालिग पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया और शव को झाड़ियों में छुपा दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

More like this
Related

भिलाई स्टील प्लांट: हादसों के बाद अधिकारियों पर गाज!

भिलाई इस्पात संयंत्र (BSP) में लगातार बढ़ रही दुर्घटनाओं...

नवा रायपुर: अखिल भारतीय DGP-IG कॉन्फ्रेंस के दूसरे दिन की बैठक शुरू…

नवा रायपुर में चल रहा 60वां अखिल भारतीय DGP-IG...

छात्र को पेड़ से लटकाने का मामला, स्कूल की मान्यता रद्द, संचालक पर FIR!

सूरजपुर जिले के निजी स्कूल में KG-2 के छात्र...

छत्तीसगढ़ी के लिए जल्द ही सत्याग्रह: नंदकिशोर शुक्ला

छत्तीसगढ़ी राजभाषा दिसव पर रैली और संगोष्ठी सामाजिक उदासीनता और...