घोटाले का पैसा भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य के पास, ED को मिले सबूत
छापेमार कार्रवाई के बाद ईडी ने दावा किया कि घोटाले का पैसा बेटे चैतन्य को भी मिला है। 2,161 करोड़ रुपए क घोटाले का पैसा बघेल के बेटे चैतन्य ने भी लिया है।
छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल ईडी के टारगेट में है। अमार कार्रवाई के बाद ईडी ने दावा किया कि घोटाले का पैसा बेटे चैतन्य को भी मिला है। 2,161 करोड़ रुपए के घोटाले का पैसा बघेल के बेटे चैतन्य ने भी लिया है। बता दें कि ईडी छत्तीसगढ़ में शराब घोटाले के संबंध में 17 स्थानों (दुर्ग जिले में) पर पीएमएलए के तहत तलाशी ले रहा है। तलाशी परिसर छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल से संबंधित हैं, जिसमें उनके बेटे चैतन्य बघेल और उनके करीबी सहयोगियों का आवास भी शामिल है।
17 ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई
बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री और AICC महासचिव भूपेश बघेल के घर पर ईडी ने छापेमारी की है। उनके भिलाई-3 पदुमनगर स्थित घर पर आज (सोमवार) सुबह चार गाड़ियों में टीम पहुंची है। दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ के 17 ठिकानों पर छापे पड़े हैं।