तिल्दा जनपद: कद्दावर नेता वेदराम मनहरे का जलवा बरकरार! छोटे भाई टिकेश्वर बने अध्यक्ष…पढ़िए पूरी खबर!

Date:

आजादी बाद से पहली बार तिल्दा जनपद पंचायत में बीजेपी का अध्यक्ष बना!

तिल्दा: रायपुर जिला के सबसे चर्चित तिल्दा विकासखंड में आखिरकार एक बार फिर से तिल्दा जनपद का कमान टिकेश्वर सोनू मनहरे के हाथों आ गया।
शुक्रवार को नए जनपद पंचायत अध्यक्ष टिकेश्वर सोनू मनहरे सहित सभी सदस्यों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली।

मनहरे परिवार का तीन दशकों से तिल्दा जनपद पंचायत की कुर्सी पर कब्जा बरकरार!

वर्ष 2000 से वेदराम मनहरे जनपद पंचायत तिल्दा के सभापति रहते हुए जनसेवा किए तब से लगातार आज तक उनके परिवार से कोई न कोई तिल्दा जनपद पंचायत के जवाबदार पदों पर रहते हुए क्षेत्र की सेवा करते आ रहे हैं।

वेदराम मनहरे की धर्मपत्नी सुशीला मनहरे भी दो बार अध्यक्ष रहीं हैं। वहीं दो बार से उपाध्यक्ष रहें वेदराम मनहरे के छोटे भाई टिकेश्वर मनहरे इस बार अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं।

चुनाव के शुरुआती दौर में विवाद, अपहरण एवं मारपीट का आरोप हुआ जीत से खारिज! त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के शुरूआती दौर तिल्दा जनपद पंचायत का चुनाव विवादों से घिरा रहा।

जनपद सदस्य का चुनाव लड़ रहे टिकेश्वर मनहरे एवं साथियों पर अपने प्रतिद्वंद्वी के अपहरण एवं मारपीट तक का आरोप लगाया गया। इनपर कार्यवाही की माँग को लेकर देर रात थाने में हंगामा किया गया। तिल्दा थाने में आरंग विधायक खुशवंत साहेब इस मामले पर कार्रवाई के लिए चार घंटे बैठे रहे, इन्हीं विवादों के चलते तिल्दा जनपद पंचायत का चुनाव संवेदनशील बना रहा।

लगातार तिल्दा जनपद के चुनाव पर प्रदेश के बड़े नेताओं की नज़रें टिकी थीं, शांतिपूर्ण चुनाव कराना प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती थी। इस चुनाव में तिल्दा जनपद के क्षेत्र क्रमांक 18 एवं 19 दोनों हाईप्रोफ़ाइल सीट रहें।

इस चुनाव क्षेत्र के क़द्दावर नेता वेदराम मनहरे की प्रतिष्ठा दांव पर लगी थी।
ग़ौरतलब है कि वेदराम मनहरे के छोटे भाई टिकेश्वर मनहरे एवं बहु प्रीति मनहरे के अपोजिट आरंग विधायक गुरू ख़ुशवंत साहेब व्दारा अपने परिजन योगेश गुरू एवं अंजली गुरू गोसाईं को चुनावी मैदान में उतारा गया था।

चुनाव के दौरान जहां विधायक ख़ुशवंत साहेब व्दारा अपने परिजनों के पक्ष में खुब मेहनत की गईं, जीत के लिए रात दिन एक कर दिया गया तो वहीं वेदराम मनहरे ने भी अपने भाई- बहु को जीताने कोई कसर नहीं छोड़ी गईं।

चुनाव के दौरान दोनों पक्षों के बीच कई बार विवाद की स्थिति भी बनी किंतु प्रशासन की मुस्तैदी और अधिकारियों के बीच बचाव के चलते स्थिति नियंत्रण में रहा और चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हुआ।

यहाँ चुनाव पश्चात देर शाम आये रिज़ल्ट ने सभी को चौंका दिया क्षेत्र क्रमांक 18 से टिकेश्वर मनहरे ने अपने प्रतिद्वंद्वी योगेश गुरू को 1927 वोटों के भारी अंतर से हराकर जीत दर्ज की, तो वहीं क्षेत्र क्रमांक 19 से टिकेश्वर की धर्मपत्नी प्रीति मनहरे ने भी अपनी प्रतिद्वंद्वी अंजली गुरू गोसाईं को 1978 वोटों के भारी अंतर से शिकस्त देकर जीत दर्ज की।

चुनाव परिणाम आने के पश्चात वेदराम मनहरे व्दारा क्षेत्र की जनता का आभार व्यक्त किया गया। उन्होंने कहा की हमें चुनाव हराने के लिए कुछ लोगों व्दारा हर हथकंडे अपनाये गये, अपने पद और पावर का दुरूपयोग कर हमारे उपर बेबुनियाद आरोप भी लगाये गये, किंतु आज क्षेत्र की जनता ने झूठे आरोपो को सिरे से नकारते हुए जनादेश हमारे पक्ष में दिया है।

आजादी के बाद पहली बार बना तिल्दा जनपद पंचायत में बीजेपी का अध्यक्ष!
बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व ने दिया टिकेश्वर मनहरे को जीत की बधाई

नपं खरोरा के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने मंच से जनपद पंचायत तिल्दा के अध्यक्ष बनने पर टिकेश्वर को बधाई दी।
धरसींवा विधानसभा के चहेते विधायक अनुज शर्मा ने पहली बार बीजेपी कार्यकर्ता के जनपद अध्यक्ष बनने पर टिकेश्वर को बधाई दी और कहा की युवा नेतृत्व विकास की धुरी है।

ऐतिहासिक शपथ समारोह में शामिल हुए कद्दावर नेता

तिल्दा जनपद पंचायत में बीजेपी ने पहली बार अपना अध्यक्ष बनाया है ऐसे में वरिष्ठ बीजेपी नेता वेदराम मनहरे अपने छोटे भाई टिकेश्वर सोनू मनहरे के शपथ समारोह में विशेष रूप से शामिल हुए साथ ही वरिष्ठ भाजपा नेता राजू शर्मा किसान नेता, सभापति जिला पंचायत रायपुर, अनिल अग्रवाल जिला महामंत्री बीजेपी रायपुर, देवव्रत नायक, श्रीमती सुमन नायक पूर्व जनपद अध्यक्ष तिल्दा, दीनू अग्रवाल सहित भारी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता सम्मिलित हुए।

कार्यक्रम में तिल्दा जनपद पंचायत अध्यक्ष टिकेश्वर सोनू मनहरे, उपाध्यक्ष श्रीमती दुलारी सुरेंद्र वर्मा और सभी सदस्य जिनमें श्रीमती प्रीति टिकेश्वर मनहरे, कुंजलाल वर्मा, लेखराम सेन, सौरभ वर्मा, नरसिंह वर्मा, देवव्रत शर्मा, गीतांजलि हेमंत धृतलहरे, श्रीमती चांदनी शत्रुध्न यदु, श्री देवेन्द्र वर्मा, श्रीमती सेवती बैतल साहू, श्रीमती उत्तरा रामजी निषाद, श्रीमती कल्याणी भगवती सिरमौर, श्रीमती भारती निर्मलकर, श्रीमती यशोदा वर्मा, श्रीमती कुंती वर्मा, श्रीमती ललिनी ध्रुव, श्री तुकाराम जोगी, श्री प्रकाश सगरवंशी, श्रीमती संध्या वर्मा, श्रीमती प्रीति जांगड़े, श्रीमती सरोज भारद्वाज, श्रीमती गंगा मुकेश वर्मा, श्री शिवशंकर वर्मा ने पद और गोपनीयता की शपथ ली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

More like this
Related

प्रदेश में मजबूत होती स्थानीयता के पीछे CKS के दस सालों की कड़ी मेहनत!

प्रदेश में मजबूत होती स्थानीयता और CKS  छत्तीसगढ़ शांत और...

तिरंगा सिर्फ एक ध्वज नहीं, हमारी एकता, शौर्य और सम्मान का प्रतीक है: अनुज

राजधानी रायपुर के भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में भारत...

रायपुर ननि: MIC की बैठक, करोड़ों के विकास काम तय…पढ़िए!

रायपुर: नगर निगम की महापौर परिषद (एमआईसी) की बैठक...

छत्तीसगढ़ में पांच हजार शिक्षक भर्ती का ऐलान…जानिए !

छत्तीसगढ़ में बेरोजगार युवाओं को बड़ी राहत मिलने वाली...