त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव:दूसरे चरण का मतदान कल यानी 20 फरवरी को…जानिए तैयारियां!

Date:

छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान कल यानी 20 फरवरी को होगा। दूसरे चरण में 43 ब्लॉकों की ग्राम पंचायतों में मतदान होगा। मतदान सुबह 7 बजे से शुरू होकर दोपहर 3 बजे तक चलेगा। इसके बाद 21 फरवरी को दूसरे चरण की मतगणना की जाएगी।

बता दें कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में 53 विकासखंडों में मतदान हुआ था। इस चरण में 81.38 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया, जो पंचायत चुनावों में एक उत्साहजनक संकेत माना जा रहा है। पहले चरण में मतदान शांतिपूर्ण और व्यवस्थित तरीके से संपन्न हुआ, जिससे चुनाव आयोग को दूसरे चरण की तैयारियों में मदद मिली। हालांकि कुछ जगहों पर छुटपुट घटनाएं हुई हैं।

दूसरे चरण को लेकर तैयारियां पूरी

दूसरे चरण के लिए चुनाव आयोग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पुलिस और अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है ताकि मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके। मतदाताओं की सुविधा के लिए पर्याप्त मतदान केंद्र बनाए गए हैं और वोटिंग मशीनों की जांच भी पूरी कर ली गई है।

दोपहर 3 बजे तक चलेगा मतदान

दूसरे चरण में मतदान सुबह 7 बजे से शुरू होगा और दोपहर 3 बजे तक चलेगा। मतदाताओं को अपना वोट डालने के लिए वोटर आईडी कार्ड या अन्य पहचान पत्र लेकर मतदान केंद्र पर पहुंचना होगा। चुनाव आयोग ने मतदाताओं से अपील की है कि वे समय पर मतदान केंद्र पहुंचें और अपने मताधिकार का उपयोग करें।

21 फरवरी को मतगणना

दूसरे चरण के मतदान के बाद 21 फरवरी को मतगणना की जाएगी। मतगणना के लिए सभी मतदान केंद्रों से बैलेट बॉक्स को सुरक्षित तरीके से गिनती केंद्रों पर ले जाया जाएगा। मतगणना के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जाएंगे ताकि किसी भी प्रकार की अनियमितता को रोका जा सके।

दंतेवाड़ा में दूसरे चरण का होगा चुनाव
20 फरवरी 2025 को मतदान होना है। दूसरे चरण के मतदान में दंतेवाड़ा जिले के जनपद क्षेत्रों में मतदान होगा। जनपद पंचायत दंतेवाड़ा में जनपद पंचायत, जिला पंचायत, सरपंच और पंच के पदों पर वोटिंग होगी। इसके लिए आज 19 फरवरी को सारणीकरण किया गया। साथ ही जनपद पंचायत गीदम के तहत जनपद पंचायत सदस्‍य, पंच, सरपंचों का टेबुलेशन वर्क किया गया। इसके अलावा जिला पंचायत सदस्यों का सारणीकरण जिला पंचायत दंतेवाड़ा के सभाकक्ष में किया जाएगा।
अंबिकापुर में भी होगा मतदान

अंबिकापुर जिले में भी दूसरे चरण की वोटिंग होगी। जहां की जनपद पंचायत सीतापुर और मैनपाट में मतदान किया जाएगा। यहां पर सुबह 7 बजे से मतदान होगा। इसको लेकर 19 फरवरी को मतदान दलों को सामग्री वितरित की गई और पोलिंग बूथ के लिए रवाना किया गया। दूसरे चरण में जनपद पंचायत मैनपाट में जिला पंचायत दो, जनपद 17, सरपंच 44 और पंच के लिए 643 पद पर वोटिंग होना है। इस जनपद क्षेत्र में कुल मतदाता 54396 हैं । इसमें पुरुष 27144 और महिला 27252 है। इसी तरह सीतापुर जनपद पंचायत में जिला पंचायत दो, जनपद 15, सरपंच 42, पंच 676 हैं। इस क्षेत्र में कुल वोटर्स 67322 हैं। महिला मतदाता 34503, पुरुष मतदाता 32818 व एक अन्‍य मतदाता हैं।

बैलेट पेपर पर होंगे मतदान

छत्‍तीसगढ़ में त्रिस्‍तरीय पंचायत चुनाव बैलेट पेपर पर होंगे। इसको लेकर 19 फरवरी को पोलिंग पार्टी निर्धारित मतदान केंद्रों पर शाम तक पहुंची। जहां कल सुबह से मतदान होगा। इसको लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। वहीं प्रदेश के नक्‍सल प्रभावित इलाकों में विशेष सुरक्षा के बीच मतदान कराया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

More like this
Related

छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल: 17 मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल!

छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल आरक्षित वर्ग अधिकारी संघ ने...

तिल्दा जनपद: प्रीति टिकेश्वर मनहरे की ऐतिहासिक जीत!

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान और...

स्कूल के टॉयलेट में ब्लास्ट! पालक कर रहें विरोध प्रदर्शन… पढ़ें पूरी खबर!

सेंट पलोटी स्कूल के टॉयलेट में हुए विस्फोट में...

विश्व मातृभाषा दिवस: प्रेस क्लब में संगोष्ठी… मर जाही का महतारी भाखा!

रायपुर: विश्व मातृभाषा दिवस के मौके पर रायपुर प्रेस...