छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ विकासखंड स्थित पहाड़ी कोरवा बालक आश्रम से चौंकाने वाली घटना सामने आई। यहां के छात्रावास अधीक्षक रंजीत कुमार को रात में महिला शिक्षिका के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा गया। ग्रामीणों को जब इस घटना की भनक लगी, तो उन्होंने छात्रावास को घेर लिया और तत्काल प्रशासन को सूचित किया।
शंकरगढ़ एसडीएम आनंद राम नेताम और पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की। पूछताछ के दौरान अधीक्षक रंजीत कुमार ने दावा किया कि उसने महिला शिक्षिका से कोर्ट मैरिज की है। हालांकि जांच में सामने आया कि रंजीत पहले से शादीशुदा है और उसके दो बच्चे हैं, जबकि महिला शिक्षिका अविवाहित है।
ग्रामीणों ने बताया कि अधीक्षक लंबे समय से महिला शिक्षिका को छात्रावास में बुलाता था। इससे पहले भी ऐसी चर्चाएं होती रही थीं, लेकिन इस बार ग्रामीणों ने ठोस सबूत के साथ कार्रवाई की मांग की। प्रशासन ने जांच के बाद दोनों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की सिफारिश की है।