सहायक शिक्षक मैरिट सूची जारी…और भी जरूरी जानकारी पढ़ें!

Date:

छत्तीसगढ़ लोक शिक्षण संचालनालय ने शिक्षक सीधी भर्ती के पंचम चरण के तहत सहायक शिक्षक पदों के लिए 2613 अभ्यर्थियों की मेरिट सूची जारी की है। इस सूची में अभ्यर्थियों को उनकी मेरिट और रोस्टर क्रम के आधार पर शामिल किया गया है। यह सूची उच्च न्यायालय के आदेशों के अनुसार तैयार की गई है और इसमें याचिका क्रमांक 925/2025 और 1179/2025 से संबंधित अभ्यर्थियों को शामिल किया गया है।

उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार, छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग ने 2855 बी.एड. सहायक शिक्षकों को नौकरी से हटा दिया गया था, जिसके बाद लोक शिक्षण संचालनालय ने उनकी जगह 2613 डी.एड. शिक्षकों को नियुक्त किया है। प्रशिक्षित अभ्यर्थियों की तकनीकी चयन सूची जारी कर दी गई है।
मेरिट सूची को उच्च न्यायालय के आदेशों के अनुसार तैयार किया गया है। याचिका क्रमांक 925/2025 (आदेश दिनांक 03.02.2025) एवं 1179/2025 (आदेश दिनांक 10.02.2025) पारित निर्देशों का पालन किया गया है। इससे संबंधित अभ्यर्थियों का चयन उच्च न्यायालय के अंतिम निर्णय के अधीन रहेगा।

आगे की प्रक्रिया देखें विभागीय पोर्टल
शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि चयनित अभ्यर्थियों के संबंध में आगामी कार्यवाही एवं नियुक्ति प्रक्रिया की जानकारी शीघ्र ही विभागीय पोर्टल पर घोषित कर दी जाएगी। अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि वे अपडेट के लिए नियमित रूप से वेबसाइट देखते रहें।

कहां देखें चयन सूची?
अभ्यर्थी छत्तीसगढ़ लोक शिक्षण संचालनालय की आधिकारिक वेबसाइट eduportal.cg.nic.inपर जाकर चयन सूची देख सकते हैं।

हाई कोर्ट के निर्देश पर सेवा समाप्त
गौरतलब है कि शिक्षक भर्ती 2023 के अंतर्गत कुल 12,489 पदों के लिए विज्ञापन जारी किए गए थे, जिनमें से 6285 पद सहायक अध्यापकों के लिए थे। परीक्षा और चार दौर की काउंसलिंग के बाद 10,000 से अधिक पदों पर भर्ती की गई। इसमें 2855 बी.एड. शामिल हैं। इसमें सहायक अध्यापक भी शामिल हैं।

हालाँकि, सुप्रीम कोर्ट ने शिक्षा की गुणवत्ता का हवाला देते हुए एनसीटीई 2018 गजट को रद्द कर दिया। इसके बाद बिलासपुर हाईकोर्ट ने डीएड अभ्यर्थियों को प्राथमिक शिक्षा के लिए पात्र मानते हुए बीएड शिक्षकों को हटाने का आदेश दिया था। इसके बाद इन शिक्षकों की नौकरी समाप्त कर दी गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

More like this
Related

भिलाई स्टील प्लांट: हादसों के बाद अधिकारियों पर गाज!

भिलाई इस्पात संयंत्र (BSP) में लगातार बढ़ रही दुर्घटनाओं...

नवा रायपुर: अखिल भारतीय DGP-IG कॉन्फ्रेंस के दूसरे दिन की बैठक शुरू…

नवा रायपुर में चल रहा 60वां अखिल भारतीय DGP-IG...

छात्र को पेड़ से लटकाने का मामला, स्कूल की मान्यता रद्द, संचालक पर FIR!

सूरजपुर जिले के निजी स्कूल में KG-2 के छात्र...

छत्तीसगढ़ी के लिए जल्द ही सत्याग्रह: नंदकिशोर शुक्ला

छत्तीसगढ़ी राजभाषा दिसव पर रैली और संगोष्ठी सामाजिक उदासीनता और...