नगर पंचायत खरोरा चुनाव 2025 का मतदान संपन्न हुआ।
सुबह 8:00 बजे से सभी तीन मतदान केंद्रों में बनाए गए 15 बुतों पर खरोरा नगर की लगभग 7800 मतदाताओं में लगभग 6059 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
करिया दामा प्राथमिक शाला आदर्श मतदान केंद्र के रूप में सजा धजा था, यूं लग रहा था जैसे मतदान केंद्र नही किसी विवाह का रिसेप्शन हो!
शानदार महाराजा गेट, फूलों और तोरण से सजा प्रवेश द्वार बड़ा मनोरम लग रहा था।
वैसे तीनों मतदान केंद्रों में व्यवस्थाएं सुचारू थी बुजुर्गों और दिव्यांगों के लिए समुचित व्यवस्था की गई थी।
शांतिपूर्ण रूप से मतदान अंतिम समय तक चलता रहा, दोपहर 12:00 बजे के आसपास 44% मतदान हो चुका था ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा था की शाम तक 80% मतदान होंगे और ठीक वैसे ही हुआ।
इस बार मतदाताओं ने भारी उत्साह में मतदान किया गांव के बाहर काम करने वाले लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करने पहुंचे हुए थे, यह एक स्वच्छ प्रजातंत्र का संदेश भी है।
तीन स्कूलों में मतदान केंद्र बनाए गए थे हाई स्कूल खरोरा, मिडिल स्कूल खरोरा और पीएम श्री प्राथमिक शाला करिया दामा खरोरा जहां वार्ड बार मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया।
पुलिस की चौकसी ने मतदान प्रक्रिया को और चौकस कर दिया था कहीं किसी तरह का कोई विवाद नहीं हुआ और ना ही ईवीएम मशीनों की खराबी की कोई खबर आई और इस तरह बहुत ही खुशनुमा माहौल में नगर पंचायत खरोरा का मतदान संपन्न हो गया और इसके साथ ही प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में लॉक हो गई जो 15 फरवरी को खुलेंगे और परिणाम सामने आएगा, सारे ईवीएम मशीन सुरक्षित स्ट्रांग रूम में रख दी गई है और कड़ी सुरक्षा तैनात कर दी गई है।
प्रदेशवाद संवाददाता को हाई स्कूल मतदान केंद्र में नगर पंचायत अध्यक्ष के तीन प्रत्याशी मिल गए जिनसे बातचीत में उन्होंने अपनी अपनी जीत का दावा किया मोना बबलू भाटिया के पति बबलू भाटिया ने जनता के आशीर्वाद के लिए आभार जताया और जीत का विश्वास भी तो निशा अरविंद देवांगन के पति अरविंद देवांगन ने जनता को बधाई दी और अपने जीत के लिए आश्वस्त होने की बात कही।
वहीं सुनीता अनिल सोनी के पति अनिल सोनी ने एक बार फिर से जनता का आशीर्वाद मिलने का भरोसा जताते हुए कमल खिलने का विश्वास जताया।
एक जगह इन तीनों प्रत्याशियों से चर्चा एक स्वस्थ प्रजातंत्र का माहौल रहा, वैसे खरोरा नगर पंचायत अपने आपसी सद्भाव के लिए जाना जाता है, नगर में सभी जाति धर्म समुदाय के लोग एक दूसरे से मिलकर एक दूसरे के सुख-दुख में शामिल होकर रहने वाले लोग हैं।
परिणाम जो भी हो लेकिन नगर खरोरा का वैभव निश्चित रूप से आगे ही बढ़ेगा जिसमें सभी नगर वासियों की सहभागिता सुनिश्चित है।
वीडियो जरूर देखें…
प्रदेशवाद गजेंद्ररथ