नगरीय निकाय चुनाव और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के इस माहौल में एमिटी कॉलेज अपने विद्यार्थियों के साथ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चला रही है, इस कार्यक्रम के माध्यम से एमिटी कॉलेज के छात्र-छात्रा गांव में जा रहे हैं और ग्रामीणों को उनके मताधिकार की शक्ति से वास्तविक परिचय कर रहे हैं।
ऐसे ही एक कार्यक्रम में बीते दिनों एमिटी कॉलेज छात्र संघ के पदाधिकारी अमित मनहरे ने मताधिकार पर मातृभाषा छत्तीसगढ़ी में ग्रामीणों को जागरूक किया उन्होंने बताया कि प्रजातंत्र के इस महा यज्ञ में आपका मताधिकार सच्चे व्यक्ति को एक पुण्य आहुति है।
छात्र-छात्राओं ने इस मौके पर खरोरा तहसील के कई गांव में शिविर किया और स्वच्छ लोकतंत्र में मताधिकार की विशेषता को ग्रामीणों के साथ साझा किया।
मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के इस महाउदिम में एमिटी कॉलेज के फैकल्टी भी सक्रिय रूप से हिस्सेदार हो रहे हैं खासकर जर्नलिज्म से जुड़े छात्र-छात्रा और उनके प्राध्यापक मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के लिए सक्रियता से लगे हुए हैं।
एमिटी की छात्र-छात्राएं ग्रामीण मतदाताओं को उनके एक वोट की कीमत बता रहे हैं की कैसे उनका एक वोट सरकार बनाने के लिए कीमती होता है ऐसे में उन्हें अपने मताधिकार को किसी लालच या बहकावे में आकर नहीं बेचने और सही प्रत्याशी को शुद्ध भाव से मतदान करने के लिए प्रेषित कर रहे हैं।
एमिटी के छात्र-छात्रा यह भी बता रहे हैं की हर मतदाता को अपने मताधिकार का इस्तेमाल करना ही है ताकि स्वच्छ लोकतंत्र निर्मित हो और सही हाथ में प्रतिनिधित्व की बागडोर जा सके।