छत्तीसगढ़ में राइस मिलर्स संगठन में हड़कंप मचा हुआ है। जहां तीन दिन पहले 29 जनवरी को आई विभाग ने अलग-अलग ठिकानों पर छापा मारा है। जहां आईटी की टीम जांच कर रही है। इसी बीच आज यानी 1 फरवरी को बड़ा उलटफेर हुआ है। जहां छत्तीसगढ़ राइस मिलर्स एसोसिएशन अध्यक्ष योगेश अग्रवाल ने इस्तीफा दे दिया है। वे अब एसोसिएशन के अध्यक्ष नहीं रहेंगे। उन्होंने कार्यकारिणी भंग करने की भी घोषणा कर दी है।
सांसद बृजमोहन अग्रवाल के भाई योगेश अग्रवाल ने राइस मिलर्स ऐसासिएशन के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने की सूचना एसोसिएशन को दी है। बता दें कि योगेश बृजमोहन के छोटे भाई हैं।
इस्तीफे से पहले कही ये बड़ी बात
योगेश अग्रवाल ने इस्तीफा देने से पहले बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा कि हमारी पूरी टीम ने सबकी सेवा करने में अपनी पूरी एनर्जी लगाई है। लेकिन मैं अब अध्यक्ष के रूप में आगे काम करना नहीं चाहता। इसलिए मैं त्यागपत्र देता हूं, पूरी कार्यकारिणी भंग करता हूं। सरकार ने हमारी मांगे मानी है। सरकार और अफसरों ने पूरा सहयोग किया। सभी का आभार। बता दें कि उनका अभी डेढ़ साल का कार्यकाल बचा हुआ था। पिछली बार यह चुनाव अक्टूबर 2023 में हुआ था। ऐसे में अब करीब 20 महीने का वक्त बचा हुआ था।
