नगर पंचायत खरोरा निकाय चुनाव प्रत्याशी चयन लगभग अंतिम चरण पर पहुंच चुका है।
कांग्रेस ने पहले ही अपना पत्ता खोल दिया है और एकमात्र दावेदार मोना बबलू भाटिया को प्रत्याशी बनाना लगभग तय है!
वहीं दूसरी ओर हर बार की तरह इस बार भी बीजेपी पत्ता खोलने में देरी कर रही है, क्योंकि शायद उनके दावेदार सात है और इन सातों में से एक जीताउ प्रत्याशी का चयन मुश्किल भरा है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेशवाद के पहले की खबर में बताएं तीन नाम से एक नाम बीजेपी के प्रत्याशी होंगे!
जिसकी घोषणा 25 जनवरी को की जाएगी, आज एक मैराथन बैठक राजधानी के बीजेपी कार्यालय में जारी है, ऐसा माना जा रहा है रात होते-होते अध्यक्ष और पार्षद प्रत्याशियों के नाम तय हो जाएंगे जिसकी घोषणा कल सुबह कर दी जाएगी।
नगर खरोरा का राजनीतिक समीकरण लगातार बदल रहा है नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष अरविंद देवांगन की पत्नी निशा देवांगन को प्रबल दावेदार बताया जा रहा था इसके बाद पार्टी के भीतर हलचल मची प्रभारी बदल दिए गए और अब स्थितियां बदली बदली लग रही है, वहीं दूसरी ओर नगर में बीजेपी के अध्यक्ष प्रत्याशी को लेकर सबकी नज़रें टिकी हुई है अब देखना होगा कि भारतीय जनता पार्टी की सूची कितना असमंजस भरा होगा।
नगर पंचायत खरोरा के लिए अध्यक्ष और पार्षद उम्मीदवारी के लिए अब तक नामांकन फार्म लेने वालों की सूची इस तरह है:
अध्यक्ष पद के लिए
हीरा अमलानी ने नामांकन फार्म खरीदा है वहीं पार्षद पदों के लिए
1 भरत कुम्भकार 9 नम्बर वार्ड
2 छबीला सेन 7 नम्बर वार्ड
3 कपिल नशीने 5 नम्बर वार्ड
4 पूर्णेन्द्र पाध्याय 12 नम्बर वार्ड
5 लीला देवांगन 10 नम्बर वार्ड