प्रदेश में त्रिस्तरीय नगरी निकाय और पंचायत चुनाव नजदीक आ गए हैं, और सभी राजनीतिक पार्टियों के नेता चुनाव की तैयारी में जुटे हुए हैं। लेकिन दूसरी ओर पंचायत चुनाव से पहले ग्रामीणों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है, जिसके कारण वे चुनाव बहिष्कार की चेतावनी दे रहे हैं।
किसान संघर्ष समिति, बेलरबाहरा जोन ने नगरी एसडीएम कार्यालय में जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा है, जिसमें चुनाव बहिष्कार और धरना प्रदर्शन की सूचना दी गई है। समिति का कहना है कि 10 दिनों तक चलने वाले धरना प्रदर्शन के दौरान अधिकारियों द्वारा झूठे आश्वासन दिए गए थे, और अब उनका विरोध करते हुए चुनाव बहिष्कार की चेतावनी दी जा रही है।
ज्ञापन में बताया गया है कि विकासखंड नगरी, जिला धमतरी के अंतर्गत स्थित ग्राम पंचायत बेलरबाहरा, मेचका, ठेनही, छोटे गोबरा, भोथली और घोरा के 20 गांवों ने मिलकर किसान संघर्ष समिति का गठन किया था। समिति ने 11 सितंबर से 10 दिनों तक अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया था। इस दौरान जिला स्तर के अधिकारियों ने आकर मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया था, साथ ही प्रत्येक माह समीक्षा बैठक करने की बात भी लिखित में दी थी। लेकिन एक माह की बैठक के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं की गई, और दिसंबर में हुए अनुपूरक बजट तक भी कोई कदम नहीं उठाए गए। इस कारण अब ग्रामीण चुनाव बहिष्कार और धरना प्रदर्शन करने की योजना बना रहे हैं।
