महतारी वंदन फर्जीवाड़ा पार्ट-2: सचिव पति ने शिक्षिका पत्नी के नाम भर दिया फार्म…कैसे खुली पोल! पढ़िए

Date:

सचिव पति की मेहरबानी से शिक्षाकर्मी पत्नी ले रही है महतारी वंदन योजना का लाभ।
सनी लियोनी के बाद महतारी वंदन में दूसरा फर्जीवाड़ा!

महासमुंद: महतारी वंदन योजना के तहत सरकार को चुना लगाने का काम महासमुंद जिले के एक सचिव और शिक्षाकर्मी पत्नी कर रहे हैं।

पति पत्नी दोनों सरकारी नौकरी में हैं!
मामला ग्राम पंचायत घोड़ारी का है जहां ग्राम सचिव ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की आईडी लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को बिना जानकारी दिए अपनी शिक्षा कर्मी पत्नी के नाम पर महतारी वंदन योजना का फॉर्म गलत जानकारी देकर भर दिया और पिछले एक साल से शिक्षिका ग्राम केशवा के खाते में महतारी वंदन योजना की राशि जमा हो रही है।

चौंकाने वाला तथ्य यह है कि हितग्राही महिला जो पेशे से शिक्षिका है और वह ग्राम पंचायत घोड़ारी की निवासी भी नहीं है।

महतारी वंदन योजना के फॉर्म में जमा किए गए आधारकार्ड में क्लब पारा महासमुंद का पता लिखा हुआ है।
हितग्राही महिला की महतारी वंदन योजना का पंजीयन क्रमांक एम वी वाय 007022155 है।
परियोजना सेक्टर महासमुंद ग्रामीण/ बिरकोनी/ घोड़ारी एक दर्ज है।

ऑनलाइन गूगल में महतारी वंदन योजना की अंतरिम सूची में साफ-साफ देखा जा सकता है। महतारी वंदन योजना के फर्जी तरीके से ले रहे लाभ का बैंक खाता एक्सिस बैंक खाते में प्रति माह एक हजार रुपए जमा हो रहा है।

हितग्राही का फॉर्म किस तरह से महतारी वंदन योजना में ग्राम पंचायत घोड़ारी से किया गया, इसकी जांच की तब यह जानकारी मिली कि जिला प्रशासन और महिला बाल विकास विभाग ने सभी ग्राम पंचायत के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, ग्राम सहायक और सचिव को हितग्राहियों का फॉर्म भरने आदेशित किया था।

ग्राम पंचायत घोड़ारी के सचिव ने बड़े ही चालाकी से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से फॉर्म भरने के नाम पर यूजर नेम और पासवर्ड ले लिया और किसी अन्य स्थान पर जाकर सचिव ने ग्राम पंचायत घोड़ारी से अपनी शिक्षाकर्मी पत्नी जो ग्राम केशवा में पदस्थ है के नाम पर फॉर्म भर दिया।

सचिव ने इस बात की जानकारी ना ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को दी और ना ही मैनुअल फॉर्म को आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के पास जमा कराया।

मामले में घोड़ारी की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से सवाल किया तब उसने फोन पर सचिव से पूछताछ की तब रमाकांत गोस्वामी सचिव ने बड़े ही बेबाकी से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को कहा कि कोई बात नहीं मेरी पत्नी का फॉर्म डिलीट कर दो।हमारे द्वारा लिया गया पैसा वापस कर देंगे।

ग्राम पंचायत घोड़ारी के सचिव रमाकांत गोस्वामी और उनकी पत्नी नीलम गोस्वामी दोनो ही सरकारी नौकरी में होने के बावजूद गलत तरीके से धोखाधड़ी कर महतारी वंदन योजना का लाभ प्रतिमाह एक हजार रुपए ले रही है!

इससे पहले छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में एक साइबर कैफे वाले ने सनी लियोन के नाम से फॉर्म भर कर गलत तरीके से महतारी वंदन योजना का लाभ लिया। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

More like this
Related

RIPA घोटाला: 3 पंचायत सचिव निलंबित, जनपद CEO को शो-काज…पढ़िए पूरा मामला!

छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित रूरल इंडस्ट्रियल पार्क (रीपा) योजना में...

तहसीलदार, नायब तहसीलदारों का राज्यव्यापी आंदोलन…पढ़िए!

छत्तीसगढ़ में तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों ने 17 सूत्रीय...

स्पा की आड़ में क्या चला रहा था ये शख्स?

राजधानी रायपुर के पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र में पुलिस...

CPM मीटिंग: प्रादेशिक पत्रकारों से बड़ी अपील…

छत्तीसगढ़िया पत्रकार महासंघ प्रदेश कार्यकारिणी की मासिक बैठक शनिवार...