छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढ़ी के बहुचर्चित शो इतवार जोहर लाइव जिसका वाचन प्रत्येक रविवार प्रदेश के छत्तीसगढ़िया पत्रकार गजेंद्र रथ गर्व करते हैं को मिल रहे प्रतिसाद के लिए पत्रकार महासंघ ने बधाई दी है।
इतवार जोहार में गजेंद्र रथ ज्वलंत मुद्दों को लेकर मंथन करते हैं जिसमें हजारों लोग जुड़कर अपना विचार रखते हैं, सरकार के योजनाओं के साथ प्रदेश के हर वर्ग से जुड़े मुद्दों पर बेबाक बातचीत में इस बार गजेंद्ररथ ने धर्म परिवर्तन से उपजे विवाद और इसमें सरकार की भूमिका पर सवाल उठाए हैं साथ ही दिसंबर महीना गुरू घासीदास बाबा के महान उद्देश्य मानव मानव एक समान के ध्येय वाक्य को दोहराते हुए लोगों से आह्वान किया है की समाज में समता के लिए हमारी कोशिश होनी चाहिए….और क्या कहा इस वीडियो में आप भी सुनें…