स्कूल से लौटकर 8वीं के छात्र ने खाया जहर, मौत से पहले डॉक्टर को बताई हैरान करने वाली वजह

Date:

देहात थानांतर्गत लुधावली क्षेत्र में रहने वाले 14 साल के लड़के ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। मौत से पहले 8वीं के छात्र ने इलाज के दौरान डॉक्टर को बताया था कि होमवर्क न करने पर स्कूल में शिक्षक ने पीट दिया था, जिससे उसने यह कदम उठाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

सोमवार रात दस बजे पढ़ते-पढ़ते अचानक लड़के की तबीयत बिगड़ गई। छात्र को उसकी मां रचना जिला अस्पताल ले गई। गंभीर हालत को देखते हुए उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान मंगलवार सुबह पांच बजे उसने दम तोड़ दिया।

मरने से पहले डॉक्टर को बताई वजह

मौत से पहले इलाज के दौरान डॉक्टर के साथ हुई बातचीत में लड़के ने बताया था कि उसका होमवर्क नहीं होने पर शिक्षक ने उसकी पिटाई की थी, इसी कारण उसने घर पर रखा सल्फास खा लिया। वह वैष्णवी हाईस्कूल में पढ़ता था।

स्कूल संचालक ने कहा- बच्चा चंचल प्रवृति का था

स्कूल संचालक राजेश कुशवाह का कहना है कि वह पाचवीं कक्षा तक उनके स्कूल में पढ़ा था। छठवीं और सातवीं क्लास नवोदय विद्यालय से पास की है, वह चंचल प्रवृति का था। दो से तीन बार वहां से भाग गया था। इसी कारण स्वजन उसे वहां से निकालकर वापस शिवपुरी ले आए और दोबारा उनके स्कूल में दाखिला कराया।

संचालक ने कहा कि स्टाफ को स्पष्ट निर्देश हैं कि किसी भी छात्र की मारपीट नहीं करनी है। अगर कोई बच्चा पढ़ाई में लापरवाही करता है तो उसके स्वजन को बुलाकर अवगत कराया जाता है। अगर इसके बावजूद मारपीट की बात आ रही है तो वह इसका पता करवाएंगे। किसी शिक्षक ने मारपीट की है तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

थाना प्रभारी रत्नेश यादव का कहना है कि मर्ग जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। छात्र की मां ने बताया है कि उन्हें इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि लड़के ने जहर क्यों खाया।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

More like this
Related

प्रदेश में मजबूत होती स्थानीयता के पीछे CKS के दस सालों की कड़ी मेहनत!

प्रदेश में मजबूत होती स्थानीयता और CKS  छत्तीसगढ़ शांत और...

तिरंगा सिर्फ एक ध्वज नहीं, हमारी एकता, शौर्य और सम्मान का प्रतीक है: अनुज

राजधानी रायपुर के भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में भारत...

रायपुर ननि: MIC की बैठक, करोड़ों के विकास काम तय…पढ़िए!

रायपुर: नगर निगम की महापौर परिषद (एमआईसी) की बैठक...

छत्तीसगढ़ में पांच हजार शिक्षक भर्ती का ऐलान…जानिए !

छत्तीसगढ़ में बेरोजगार युवाओं को बड़ी राहत मिलने वाली...