दूल्हा सोता रहा, दुल्हन गहने लेकर फरार; एक लाख रुपये देकर हुई थी शादी

Date:

खंडवा में नवविवाहित महिला घर से चुपचाप गहने-जेवरात लेकर फरार हो गई। 6 महीने पहले ही उसकी शादी हुई थी। मामला चंपातालाब इलाके का है, जहां एक युवक को उसकी पत्नी ने शादी के कुछ ही महीनों बाद ठगी का शिकार बनाया। युवक ने मामले की शिकायत कोतवाली थाने में की है और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

लड़की वालों और दलाल को पैसे देकर की थी शादी

पीड़ित युवक ने बताया कि उसकी शादी छह महीने पहले हुई थी। एक परिचित ने उसे महाराष्ट्र के धारणी की रहने वाली लड़की के बारे में बताया था। लड़की के परिवार से मुलाकात कर युवक ने शादी के लिए हामी भरी और एक लाख रुपये दिए। शादी के समय दलालों ने भी अपने हिस्से के पैसे वसूले, साथ ही युवक ने लड़की को 50 हजार रुपये के गहने भी दिलवाए।

गहने लेकर फरार

मंगलवार की सुबह जब युवक की मां ने लड़की का कमरा चेक किया, तो वह गायब थी। घर के अंदर सब कुछ सामान्य था, लेकिन जब उन्होंने लड़की के कमरे की तलाशी ली, तो गहने गायब मिले। मां ने बताया, “मैंने सुबह देखा, लड़का कमरे में सो रहा था, लेकिन लड़की नहीं थी। फिर हमने कमरे में जेवरात देखे, तो वह गायब थे।”

घरवालों को पहले से ही हो रहा था शक

इससे पहले सोमवार को लड़की को किसी अजनबी से बात करते हुए देखा गया था। जब पूछा गया कि वह कौन था, तो लड़की ने बताया कि वह उसका भाई है, जबकि पहले कभी ऐसा कुछ नहीं बताया गया था। युवक की मां को पहले ही लड़की पर शक था, क्योंकि वह शादी के बाद घर में ठीक से नहीं रह रही थी।

अब पुलिस ने पीड़ित युवक का आवेदन लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह एक संगठित धोखाधड़ी का मामला हो सकता है और जल्द ही आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

इस मामले ने एक बार फिर लुटेरी दुल्हन के मुद्दे को ताजा कर दिया है, जहां महिलाओं द्वारा शादी के नाम पर धोखाधड़ी की घटनाएं बढ़ रही हैं। पुलिस अब इस मामले में जांच करने का दावा कर रही है, ताकि आरोपी पकड़े जा सकें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

More like this
Related

प्रदेश में मजबूत होती स्थानीयता के पीछे CKS के दस सालों की कड़ी मेहनत!

प्रदेश में मजबूत होती स्थानीयता और CKS  छत्तीसगढ़ शांत और...

तिरंगा सिर्फ एक ध्वज नहीं, हमारी एकता, शौर्य और सम्मान का प्रतीक है: अनुज

राजधानी रायपुर के भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में भारत...

रायपुर ननि: MIC की बैठक, करोड़ों के विकास काम तय…पढ़िए!

रायपुर: नगर निगम की महापौर परिषद (एमआईसी) की बैठक...

छत्तीसगढ़ में पांच हजार शिक्षक भर्ती का ऐलान…जानिए !

छत्तीसगढ़ में बेरोजगार युवाओं को बड़ी राहत मिलने वाली...