सीमांकन में गड़बड़ी पटवारी निलंबित…जानिए पूरा मामला!

Date:

कलेक्‍टर ने सीमांकन के दौरान गड़बड़ी के आरोप में पटवारी को सस्‍पेंड करने के निर्देश दिए हैं। एसडीएम कोटा ने सस्‍पेंड कर आदेश जारी कर दिया।

छत्‍तीसगढ़ बिलासपुर में एक पटवारी ने बड़ा कारनामा कर दिया। बिलासपुर जिले के बेलगहना तहसील के ग्राम डाडबछाली में पटवारी ने एक ही जमीन का सीमांकन किया। जमीन का सीमांकन करने के बाद दो रिपोर्ट सौंपी। यह दोनों रिपोर्ट में अंतर पाया गया। इस पर कलेक्‍टर ने सीमांकन के दौरान गड़बड़ी के आरोप में पटवारी को सस्‍पेंड करने के निर्देश दिए हैं। यह कार्रवाई बिलासपुर कलेक्‍टर अवनीश शरण के निर्देश पर एसडीएम कोटा ने सस्‍पेंड कर दिया।

बिलासपुर जिले के बेलगहना तहसील के ग्राम डाडबछाली का मामला है। जहां पटवारी रामनरेश बागड़ी ने ग्राम मटसगरा में पदस्थ थे। तभी ग्राम मटसगरा की भूमि खसरा नंबर 285/1, 37/1 और 37/2 का सीमांकन किया। यह जमीन सुरेश कुमार पिता फूलसिंह मरावी के स्वामित्व में थी। पटवारी ने इसका सीमांकन किया और दो अलग-अलग रिपोर्ट पेश की, जो कि आपस में मिल नहीं रही थी।

जानकारी के अनुसार 11 अप्रैल 2017 को स्थल निरीक्षण में जानकारी दी कि सुरेश कुमार की भूमि कब्‍जा मुक्‍त है। इसके बाद 20 अप्रैल 2017 को तहसीलदार कोटा को रिपोर्ट भेजी। इस रिपोर्ट में पटवारी ने जनकराम पिता चमरू सिंह द्वारा भूमि खसरा नंबर 285/1 पर 0.35 एकड़ पर अतिक्रमण कर कब्जा करने की जानकारी दी। 12 दिन के अंतराल में दो अलग तरह की रिपोर्ट सामने आई। इस पर अतिरिक्त कलेक्टर बिलासपुर ने विभागीय जांच कराने का आदेश जारी किया।

पटवारी को किया सस्‍पेंड

इस मामले की जांच चलती रही। इसके बाद जांच में पटवारी रामनरेश बागड़ी ने सीमांकन की रिपोर्ट प्रस्‍तुत करने में गड़बड़ी की। इस पर प्रशासन ने इस अनियमितता को गंभीरता से लिया। इसके बाद 24 अक्टूबर को पटवारी रामनरेश बागड़ी को सस्‍पेंड कर दिया। इसको लेकर एसडीएम ने आदेश जारी कर दिया है। निलंबन अवधि में पटवारी मुख्यालय बेलगहना तहसील कार्यालय में काम करेंगे।

सौंपा गया अतिरिक्‍त प्रभार

बेलगहना तहसील पटवारी हल्का नं. 43 सोनसाय नवागांव पटवारी अमित पाण्डेय को पटवारी हल्का नम्बर 03 ग्राम डाड़बछाली का प्रभार सौंपा गया है। इसके साथ ही पटवारी रामनरेश बागड़ी के विरूद्ध विभागीय जांच को लेकर बेलगहना तहसीलदार अभिषेक राठौर को अपॉइंट किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

More like this
Related

CPM मीटिंग: प्रादेशिक पत्रकारों से बड़ी अपील…

छत्तीसगढ़िया पत्रकार महासंघ प्रदेश कार्यकारिणी की मासिक बैठक शनिवार...

शहीद पत्रकार मुकेश चंद्राकर को ‘लोकजतन सम्मान 2025’

बीजापुर के युवा शहीद पत्रकार मुकेश चंद्राकर को 'लोकजतन...

सरकारी नौकरी में फर्जी दिव्यांग प्रमाणपत्र, हाईकोर्ट की चेतावनी…पढ़िए !

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने सरकारी नौकरी में फर्जी दिव्यांग प्रमाणपत्र...

क्या अब समय आ चुका है JCP को CKS से अलग काम करने का?

"जबर हरेली रैली भेलई" आठ सालों से छत्तीसगढ़िया क्रांति...