छत्तीसगढ़: रायपुर दक्षिण उपचुनाव के लिए जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी प्रत्याशी गोपी साहू ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है।
मोतीबाग से बाजे गाजे के साथ पार्टी प्रमुखों और कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ कलेक्टोरेट पहुंची यहां चुनाव अधिकारी के समक्ष अपना नामाकंन दाखिल किया इस मौके पर पार्टी प्रमुख अमित बघेल और पदाधिकारी साथ रहे।
नामांकन दाखिल करने की अपील पर बड़ी संख्या में कई जिलों से पार्टी अध्यक्ष और कार्यकर्ताओं की भीड़ रही।
कैसे होंगे चुनावी समीकरण
एक ओर सत्ताधारी पार्टी बीजेपी दूसरी ओर कांग्रेस साथ ही कई स्वतंत्र उम्मीदवार ऐसे में JCP प्रत्याशी गोपी साहू के लिए चुनौतियां कम नही होंगी, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह सीट 7 बार से बीजेपी के कद्दावर नेता बृजमोहन अग्रवाल की घरेलू सीट रही है उनके ही सांसद बनने पर यह सीट खाली हुई और अब फिर से बीजेपी इस सीट को जितने का दावा कर रही है ऐसे में कांग्रेस के युवा आकाश शर्मा भी इस सीट पर बलि का बकरा माने जा रहे हैं!
ऐसे में छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना समर्थित JCP के प्रत्याशी गोपी साहू छत्तीसगढ़िया अस्मिता और क्षेत्रवाद पर लड़ाई लड़ रहे हैं जो उनके लिए कम चुनौती पूर्ण नही है।
दरअसल क्षेत्रवाद की राजनीति का दांव पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पहले ही खेल दिया है और एक साक्षात्कार में बीजेपी के सुनील सोनी और बृजमोहन अग्रवाल से उनका मूल ग्राम पूछ लिया कि वे छत्तीसगढ़ के कौन से गांव के रहने वाले हैं?
वहीं बघेल ने अपने प्रत्याशी को स्थानीय और छत्तीसगढ़िया प्रत्याशी भी बताया है ऐसे में जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी मतदाताओं को किस आधार पर साधेगी यह देखने वाली बात होगी, कुलमिलाकर रायपुर दक्षिण का उपचुनाव घमासान होने वाला है पर बीजेपी इसे पूरी तरह से अपने पक्ष में मान कर चल रही है।