नवनिर्वाचित केंद्रीय अध्यक्ष खोड़स राम कश्यप से मिले मीडिया जगत के दो शीर्ष! क्या बातें हुई… जानिए यहां!

Date:

छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के नवनिर्वाचित केंद्रीय अध्यक्ष खोड़स राम कश्यप को जीत की बधाई देने और सामाजिक मुद्दों पर चर्चा के लिए छत्तीसगढ़िया पत्रकार महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष गजेंद्ररथ वर्मा और मुम्बई,महाराष्ट्र में प्रथम दस्तक मीडिया समूह के चेयरमेन मनोज वर्मा ने बलौदाबाजार निवास में भेंट की।

इस मौके पर मीडिया और कला जगत से जुड़े स्वजतियों के साथ ही प्रवासी स्वजतियों को लेकर भी गहरी बातचीत हुई, मुंबई के वासी इलाके से पूरे महाराष्ट्र और अब छत्तीसगढ़ में मीडिया समूह का सफल संचालन करने वाले मनोज वर्मा ने प्रवासी स्वजतियों को लेकर कई सुझाव रखे जिन पर आने वाले समय में उपयुक्त निर्णय हो सकते हैं, उन्होंने महाराष्ट्र समेत अन्य राज्यों में निवासरत छत्तीसगढ़ के स्वजतियों की टीम बनाने और केंद्रीय पदाधिकारियों द्वारा उसकी मोनिटरिंग के साथ ही समय समय पर प्रवासियों के बीच कार्यक्रम के माध्यम से उपस्थित हो कर उनकी चिंता करने और समाज में उनकी उपयोगिता पर काम करने प्रस्ताव रखा जिसे केंद्रीय अध्यक्ष ने स्वीकारते हुए स्वागत योग्य सुझाव बताया।

छत्तीसगढ़ फ़िल्म इंडस्ट्री और पत्रकारिता जगत के जानेमाने कलमकार गजेंद्ररथ वर्मा ने भी प्रदेश और देश भर में काम कर रहे अपने क्षेत्र के विभूतियों को संयोजित करने और समाजहित में उनकी भूमिका निर्धारित करने का सुझाव रखा।
बताते चलें, छत्तीसगढ़ फ़िल्म जगत जिनका निर्माण ही कुर्मिकुल गौरव श्री मनु नायक जी ने प्रादेशिक भाषा की पहली फ़िल्म-कही देबे संदेश (1965) बना कर किया था।
गजेंद्ररथ ने कुर्मी गौरवशाली इतिहास कल आज और कल विषय पर चर्चा की और क्रांतिकारी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, पूर्व राजनेता डॉ. खूबचन्द बघेल, स्वामी आत्मानन्द जी महाराज लोककला पुरोधा रामचन्द्र देशमुख सहित सभी कुर्मी कुलतिलकों के जीवन को चित्रांकित करने और उनके समाज देश और प्रदेशहीत में किये कार्यो को जनमंच तक लाने जैसे प्रयासों की मुखालफत की।
इस चर्चा में केंद्रीय अध्यक्ष खोड़स राम कश्यप ने समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों और रोडमैप पर बात की साथ ही अपनी नई केंद्रीय टीम में ऊर्जावान नवयुवकों के साथ अनुभव युक्त बुजुर्गों को भी सलाहकार मंडल में नियुक्त करने की बात कहते हुए बताया कि उनकी सोंच सभी स्वजतियों के सम्पूर्ण विकास और सफलता के लिए काम करना है, इस मौके पर समाज के अनुभवी और समाज में कई जिम्मेदारी निभा चुके मोती लाल वर्मा जी ने भी अपनी बातें रखी और स्वजतियों को एकमत और संगठित करने पर जोर दिया।
छत्तीसगढ़ में मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज बहुत बड़ा धनाढ्य, शिक्षित और नवाचारी वर्ग है जिनके सामाजिक न्याय व्यवस्था अन्य समाजों के लिए भी अनुकरणीय होते रहे हैं, साथ ही प्रदेश की राजनीति में भी समाज का बड़ा योगदान रहा है, ऐसे में यह समाज छत्तीसगढ़ की राजनीति को प्रभावित करने वाला समाज है, समाज की व्यवस्था ने ही प्रदेश को कई कद्दावर राजनेता दिए हैं, महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल महामहिम रमेश बैस भी सामाजिक छवि से ही राजनीति के तिलक हुए, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, वर्तमान मंत्री टंकराम वर्मा सहित कई उदयमान राजनेता, जननेता कुर्मी समाज से ही निकलकर प्रदेश और देश की सेवा कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

More like this
Related

रायपुर जिला के 27 थाना प्रभारियों के तबादले…खरोरा, तिल्दा में अब कौन नया TI देखिए…

राजधानी रायपुर में कानून व्यवस्था को मजबूत करने और...

रोहित तोमर के खिलाफ एक और FIR…जानिए मामला!

रायपुर के पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र में हिस्ट्रीशीटर रोहित...