रायपुर दक्षिण से सुनील सोनी होंगे BJP प्रत्याशी… कांग्रेस से इनके नाम पर मुहर!

Date:

रायपुर दक्षिण से भारतीय जनता पार्टी ने सुनील सोनी को अधिकृत प्रत्याशी घोषित कर दिया है. आखरी वक्त में यदि कोई फेरबदल न हुआ तो पूर्व सांसद सुनील सोनी (Sunil Soni) ही यहां से अधिकृत प्रत्याशी होंगे. पार्टी सूत्रों के मुताबिक रायपुर से लेकर दिल्ली में हुई गहन विचार-विमर्श के बाद सुनील सोनी के नाम पर ही सहमति बनाने की खबर है.
कहा जा सकता है कि सांसद बृजमोहन अग्रवाल के पसंद को पार्टी ने प्राथमिकता दी है. बता दें कि यहां 13 नवंबर को मतदान होगा और 23 नवंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे. नामांकन की प्रक्रिया 18 अक्टूबर से शुरू होगी. चुनाव आयोग के मुताबिक, नामांकन की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर होगी. 28 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी होगी. वहीं नामांकन वापसी की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर है।

दरअसल, बीजेपी ने चुनाव तारीख की घोषणा होने के बाद कैंडिडेट के नाम की घोषणा करने से पहले आंतरिक सर्वे कराया था जिसमें 6 नाम तय हुए थे। इन नामों से प्रत्याशी चुनने के लिए कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में बीजेपी की देर रात तक बैठक चली थी जिसमें तीन नाम तय किए गए थे। इस मीटिंग में सीएम साय के साथ सांसद बृजमोहन अग्रवाल, विक्रम उसेंडी, सरोज पांडेय और धरमलाल कौशिक उपस्थित रहे।

तीन नाम हुए थे तय
हालांकि इन नामों को गुप्त रखा गया था। लेकिन नेताओं के बीच चर्चा थी कि टिकट मिलने की दौड़ में बीजेपी के प्रदेश कोषाध्यक्ष नंदन कुमार जैन, रायपुर के पूर्व सांसद सुनील सोनी और रायपुर विकास प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव में से किसी एक नाम पर विचार किया जा सकता था। हालांकि आज जारी हुई लिस्ट में पार्टी ने पूर्व सांसद सुनील सोनी को प्रत्याशी बनाया है।

कौन हो सकता है कांग्रेस का उम्मीदवार :वहीं रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट से कांग्रेस की दावेदारी की बात की जाए तो कन्हैया अग्रवाल यहां से प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं. वो लगातार इस क्षेत्र में सक्रिय रहे हैं. प्रमोद दुबे भी इस दौड़ में शामिल है, दुबे पब्लिक फिगर हैं. उन्होंने भी काफी मेहनत की है .इसके अलावा सन्नी अग्रवाल का नाम भी है, जो पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के काफी करीबी माने जाते हैं. उनके नाम की चर्चा भी है.इन तीनों में से कोई एक नाम फाइनल हो सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img

Share post:

More like this
Related

शिक्षा का मंदिर बना शराबखोरी का अड्डा!

रायपुर जिला के खरोरा तहसील अंतर्गत केशला ग्राम पंचायत...

नगर पंचायत खरोरा: प्लेसमेंट कर्मचारियों ने किया हड़ताल…जानिए पूरा मामला!

नगरी निकाय प्लेसमेंट कर्मचारियों ने आज से प्रदेशव्यापी मोर्चा...

प्रेमिका की हत्या कर, शादीशुदा प्रेमी ने लगा ली फांसी…जानिए पूरा मामला!

कांकेर: जिले के चारामा थाना क्षेत्र में प्रेमिका की...