कुलदीप साहू को झारखण्ड से किया गया गिरफ्तार.
दरअसल आरोपी कुलदीप साहू आदतन अपराधी और उस पर हत्या का आरोप है। वह कुख्यात बदमाश और सूरजपुर जिले का सबसे बड़ा कबाड़ी है। उसपर आर्म्स एक्ट, चोरी, मारपीट, सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचने समेत कई धाराओं में 2 दर्जन से अधिक केस दर्ज हैं।
फिल्टर प्लांट समेत अन्य संपत्ति की चोरी होने पर नगर पालिका ने जिला बदर करने का प्रस्ताव पारित किया था। इस कुख्यात बदमाश को सूरजपुर, सरगुजा, कोरबा, कोरिया, बलरामपुर-रामानुजगंज, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर और मध्यप्रदेश के सिंगरौली में सालभर के लिए प्रवेश निषेध किया गया है।