स्वस्थ समाज के निर्माण में शिक्षा अनिवार्य हिस्सा, युवा नशापान से रहें दूर
साहू समाज के महाधिवेशन में हुआ विचार संगोष्ठी
नगरी से रिपोर्टर देवेन्द्र सेन
तहसील साहू समाज नगरी सिहावा का वार्षिक महाधिवेशन 29 मार्च को फरसियां परिक्षेत्र के ग्राम अमाली में सम्पन्न हुआ। महाधिवेशन का शुभारम्भ समाजजनों के द्वारा साहू समाज के आराध्य देवी भक्त माता कर्मा की पूजन अर्चन कर कलश यात्रा निकाल कर किया, इस कलश यात्रा में फरसियां परिक्षेत्र के महिला पुरुष बड़ी संख्या में शामिल होकर ग्राम अमाली के मुख्य गली- मोहल्लों व चौक चौराहों से गुजरते हुए मुख्य कार्यक्रम स्थल पहुंचे उसके बाद सामाजिक परम्परा अनुसार समाज के मुखिया कंवल राम साहू का ताजपोशी रस्म अदा कर सामाजिक पदाधिकारियों व आमन्त्रित अतिथियो का स्वागत सम्मान किया गया।
इस महाधिवेशन में साहू समाज के सामाजिकजनों के द्वारा समाज की परम्परा व संस्कृति को बचाए रखने पर विचार रखे गए, साथ ही समाज में हो रही दिन प्रतिदिन खर्चीली महंगी शादियों पर विराम लगाने, अंतर्जातीय प्रकरण को रोकने, धर्मांतरण को रोकने तथा नशा मुक्त समाज की स्थापना करने पर जोर दिया गया।

समाज में महिलाओ को आगे आना जरूरी – अंबिका मरकाम
महासभा के प्रथम सोपान के मुख्य अतिथि श्रीमति अंबिका मरकाम विधायक सिहावा ने अपने सम्बोधन में कहा कि हमे समाज के लिए नई सोच रखना है ताकि हमारे समाज के सभी लोगो का विकास हो सके, उन्होंने समाज में शिक्षा की अनिवार्यता पर बल देते हुए कहा कि अच्छी शिक्षा से समाज आगे बढ़ता है और समाज संस्कारित होता है, समाज में अंतर्जातीय विवाह को रोकने के लिए गहन विचार करना जरूरी है। साहू समाज एक संगठित समाज है, उन्होंने समाज में महिलाओं की भूमिका पर कहा कि अपने बच्चों तथा परिवार को संस्कार देना महिलाओ पर अधिक निर्भर करता है साथ ही शादी, छ्ट्टी, मृतक संस्कार में महिलाओ का महत्वपूर्ण योगदान होता है, उन्होंने आगे बताया कि हमारी परम्परा और संस्कृति को बचाए रखने के लिए समाज में पुरुषों के साथ महिलाओ को भी कदम से कदम मिलाकर चलने की आवश्यकता है।
युवा नशापान से रहें दूर – अरुण सार्वा
महासभा के द्वितीय सोपान के मुख्य अतिथि जिला पंचायत धमतरी के अध्यक्ष अरुण सार्वा ने भी सभा को संबोधित किया उन्होंने कहा कि हमें समाज से जुड़कर रहना चाहिए।
उन्होंने समाज के लोगो को स्वरोजगार के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि लोग अधिक से अधिक छोटे छोटे व्यापार, व्यवसाय को अपनाकर लगन से काम करे तो निश्चित ही एक दिन हमे सफलता मिलेगी साथ ही उन्होंने समाज के युवाओं से अपील करते हुए कहा कि नए नए कौशल और कलाकारी को सीखकर अपने परिवार का भरण पोषण करे एवं नशापान से दूर रहकर एक स्वस्थ समाज का निर्माण करने में अपना योगदान दें।
प्रतिभावान छात्र छात्राओं, पत्रकारों और समाज के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का हुआ सम्मान
इस महाधिवेशन में समाज के प्रतिभावान छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मान किया गया साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले समाजजनों का सम्मान किया गया।
इस महाधिवेशन में नगरी सिहावा क्षेत्र के पत्रकार बंधुओ को भी आमंत्रित किया गया था उन्हे पेन, डायरी और श्रीफल भेंटकर समाजप्रमुखो द्वारा सम्मानित किया गया साथ ही त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव एवं नगरीय निकाय चुनाव में जीत हासिल करने वाले समाज के लोगो का अभिनंदन कर सम्मान किया गया।
इस अवसर पर साहू समाज के तहसील, परिक्षेत्र और ग्रामीण स्तर के पदाधिकारियों और सदस्यों सहित बड़ी संख्या में महिला पुरुष एवं युवाओं की उपस्थिति रही।
