व्यापार संगम 2025 “राज्योत्सव के संग व्यापार के रंग”

Date:

व्यापार संगम 2025 “राज्योत्सव के संग व्यापार के रंग”

छत्तीसगढ़िया व्यापार जगत के इतिहास का अब तक का सबसे बड़ा आयोजन “व्यापार संगम 2025”

इस भव्य कार्यक्रम में लगभग 1000 से अधिक छत्तीसगढ़िया व्यापारी एक साथ जुड़ेंगे और एक-दूसरे से मिलकर अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाने के नए अवसर तलाशेंगे। इस आयोजन में दुर्ग-भिलाई सहित पूरे छत्तीसगढ़ के शीर्ष 100 बड़े व्यापारी भी उपस्थित रहेंगे और अपने व्यवसायिक सफलता के अनुभव एवं सक्सेस मंत्र साझा करेंगे।

आगामी 2 नवम्बर को निर्मल ज्ञान मंदिर कबीर आश्रम नेहरू नगर में आयोजित होने वाला यह “व्यापार संगम 2025” छत्तीसगढ़िया व्यापारियों के लिए एक ऐतिहासिक कदम साबित होगा।इस कार्यक्रम के टाइटल स्पॉन्सर आशिर्वाद हॉस्पिटल,को_स्पॉन्सर जगदंबा इंटीरियर्स मॉड्यूलर किचन खपरी, एसोसिएट स्पॉन्सर स्वर्ण कलश एवं RCID LAB BHILAI, वेन्यू स्पॉन्सर – श्री महेंद्र कुमार साहू जी(डिजाइन कंसलटेंट),डिजिटल पार्टनर_पाथ आइडिया मल्टीस्किल, टेक्निकल पार्टनर_सिविल टेक्निकल सॉल्यूशन एवं आकर डिजाइन,डिजाइन पार्टनर_ HD आर्ट वर्क, प्रिंटिंग पार्टनर_इंडियन प्रेस,गिफ्टिंग पार्टनर _हमर हटरी एवं इवेंट पार्टनर_क्रिएटिव इंजीनियर्स इवेंट्स है।

प्रत्येक स्पॉन्सर को उनके श्रेणी अनुसार विशेष प्रमोशनल सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।इसके अलावा सभी व्यापारियों के लिए अपने ब्रांड का प्रचार करने का बड़ा अवसर है।इस कार्यक्रम में अपने कोई भी छत्तीसगढ़िया उद्यमी,व्यापारी, बिजनेस मैंन, इंटरप्रेन्योरर अपने सर्विस या प्रोडक्ट की प्रदर्शनी हेतु बहुत ही नॉमिनल शुल्क दे कर बिजनेस स्टॉल लगा सकते हैं।यहां 60 से भी ज्यादा बिजनेस स्टॉल उपलब्ध हैं। इससे आपके व्यापार की पहचान हजारों लोगों तक पहुंचेगी।

साथ ही, कुछ स्पॉन्सरशिप कैटेगरी जैसे —
मुख्य प्रवेश द्वार, कैटरिंग स्पॉन्सरशिप, स्टेज LED स्पॉन्सर, ब्रोशर, व्यक्तिगत फ्लेक्स बैनर, नई प्रोडक्ट/सर्विस लॉन्चिंग, LED/प्रोजेक्टर डिस्प्ले, ट्रॉफी स्पॉन्सरशिप,सांस्कृतिक कार्यक्रमों के स्पॉन्सरशिप एवं एंकर स्पॉन्सरशिप के स्थान भी उपलब्ध हैं तथा भागीदारी के अवसर खुले हैं।आप किसी भी रूप में भाग लेकर अपने ब्रांड को पूरे कार्यक्रम में चमका सकते हैं।तो देर मत कीजिए — अभी अपनी सीट बुक करिए और अपने व्यापार को नई उड़ान दीजिए।

छत्तीसगढ़िया वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ का विशेष मार्गदर्शन एवं सहयोग से यह कार्यक्रम सम्पन्न होने वाला है।

कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ी संस्कृति के संवाहक श्री सुनील सोनी जी अपनी प्रस्तुति से सबको मंत्रमुग्ध करेंगे।साथ ही छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध यूट्यूबर एवं एंकर RJ प्रियल इस कार्यक्रम का संचालन करेंगी।
CBN के पारंगत एवं अनुभवी व्यवसायियों का प्रेरणादाई सत्र भी रहेगा।

अक्ताशय की जानकारी देते हुए इवेंट पार्टनर एवं इवेंट ऑर्गेनाइजर श्री सत्यम भवानी (क्रिएटिव इंजीनियर्स इवेंट) ने बताया कि सभी अतिथियों के लिए हाई टी एवं रात्रि भोजन की व्यवस्था रहेगी। इस आयोजन को ऐतिहासिक बनाने और आने वाली पीढ़ियों के लिए व्यापारिक एकता की नई मिसाल स्थापित करने हेतु सभी छत्तीसगढ़िया व्यापारिक वर्ग से निवेदन करते हुए तन-मन से भाग लेकर इस आयोजन को सफल बनाने और इतिहास रचने में सहभागी बनने की बात कही। इस कार्यकम से संबंधित किसी भी तरह की जानकारी हेतु दिए हुए नंबर पर संपर्क कर के लिया जा सकता है।संपर्क सूत्र
9302119300, 9302431673, 9993907552, 8878501857, 9171395553,
7987559644, 7000078417

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

More like this
Related

भिलाई स्टील प्लांट: हादसों के बाद अधिकारियों पर गाज!

भिलाई इस्पात संयंत्र (BSP) में लगातार बढ़ रही दुर्घटनाओं...

नवा रायपुर: अखिल भारतीय DGP-IG कॉन्फ्रेंस के दूसरे दिन की बैठक शुरू…

नवा रायपुर में चल रहा 60वां अखिल भारतीय DGP-IG...

छात्र को पेड़ से लटकाने का मामला, स्कूल की मान्यता रद्द, संचालक पर FIR!

सूरजपुर जिले के निजी स्कूल में KG-2 के छात्र...

छत्तीसगढ़ी के लिए जल्द ही सत्याग्रह: नंदकिशोर शुक्ला

छत्तीसगढ़ी राजभाषा दिसव पर रैली और संगोष्ठी सामाजिक उदासीनता और...