रायपुर: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के आवास पर हुई मंत्रिमंडल की बैठक ख़त्म हो गई है। इस बैठक में लिए गए फैसलों के संबंध में उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने मीडिया को जानकारी दी है।
छत्तीसगढ़ नक्सलवादी आत्मसमर्पण/पीड़ित राहत एवं पुनर्वास नीति-2025 का उद्देश्य क्या है?
यह नीति आत्मसमर्पण करने वाले माओवादियों को आर्थिक सहायता, पुनर्वास, शिक्षा, रोजगार और सुरक्षा प्रदान करने के लिए बनाई गई है।
मुख्यमंत्री सुशासन फेलोशिप योजना क्या है और इसका लाभ किसे मिलेगा?
यह योजना छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए शुरू की गई है, जिसमें चयनित फेलो आईआईएम रायपुर से एमबीए की डिग्री प्राप्त कर सकेंगे और सरकारी योजनाओं में योगदान देंगे।
राज्य जल सूचना केंद्र (SWIC) क्या करेगा?
यह केंद्र जल संसाधनों से संबंधित डेटा संग्रह, विश्लेषण और भंडारण करेगा, जिससे जल प्रबंधन और नीति निर्माण को मजबूती मिलेगी।
भारत माला परियोजना में भ्रष्टाचार की जांच कौन करेगा?
मंत्रिपरिषद ने इस परियोजना में भ्रष्टाचार की शिकायतों की जांच आर्थिक अपराध शाखा (EOW) से कराने का निर्णय लिया है।
फिल्म ‘छावा’ को टैक्स फ्री क्यों किया गया है?
मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुसार, इस फिल्म के प्रदर्शन पर लगने वाले राज्य माल और सेवा कर (SGST) की प्रतिपूर्ति की जाएगी, जिससे दर्शकों को राहत मिलेगी।
