मानचित्र घोटाला: बिलासपुर का मिस्टर इंडिया…पढ़ें पूरी खबर!

Date:

बिलासपुर नगर निगम में मानचित्र पासिंग से जुड़ा एक बड़ा घोटाला सामने आया है, जिसमें विकास सिंह नाम के एक रहस्यमयी व्यक्ति के नाम पर 400 से अधिक नक्शे पास होने की बात सामने आई है। चौंकाने वाली बात यह है कि विकास सिंह की न तो कोई शैक्षणिक पहचान है, न कोई भौतिक उपस्थिति, फिर भी वर्षों से वह आर्किटेक्ट के नाम पर नगर निगम में निर्माण नक्शे पास करवा रहा था।

इस पूरे मामले का पर्दाफाश आर्किटेक्ट एसोसिएशन की ओर से की गई शिकायत के बाद हुआ, जिसमें उन्होंने स्पष्ट किया कि विकास सिंह आर्किटेक्ट है ही नहीं। एसोसिएशन ने यह भी कहा कि काउंसिल ऑफ आर्किटेक्ट्स से पंजीकृत हुए बिना कोई व्यक्ति आर्किटेक्ट के तौर पर काम नहीं कर सकता, फिर भी विकास सिंह नाम से दर्जनों नक्शे निगम में जमा कराए गए और अधिकारियों ने आंख मूंदकर उन्हें पास कर दिया।
बताया जा रहा है कि विकास सिंह नाम एक “डमी चेहरा” मात्र है और असल में नगर निगम व टाउन प्लानिंग विभाग में सक्रिय एक प्रभावशाली कर्मचारी ही वर्षों से उसकी पहचान का उपयोग कर रहा था। पिछले 10 वर्षों में 400 से अधिक नक्शों को विकास सिंह के नाम से स्वीकृति मिल चुकी है, जिनमें से कई अवैध और नियमनविरुद्ध निर्माण कार्य साबित हो सकते हैं।

शहर में तेजी से उग आईं बड़ी अवैध इमारतों के पीछे इसी गिरोह की मिलीभगत मानी जा रही है, जो स्वीकृत मानचित्रों की अनदेखी करके निर्माण कराता रहा और संबंधित अधिकारी चुपचाप उन पर हस्ताक्षर करते रहे।
नगर निगम ने इस मामले में संबंधित इंजीनियर को दो बार नोटिस जारी किया, लेकिन कोई उत्तर नहीं मिला। अंततः निगम ने विकास सिंह का लाइसेंस निलंबित कर दिया, मगर इसके बाद भी वह सामने नहीं आया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

More like this
Related

दुर्ग में नन गिरफ्तारी मामले पर बड़ी खबर…जरूर पढ़ें!

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के दुर्ग (Durg) में धर्मांतरण (Religious Conversion)...

मंडल- सेक्टर गठन हेतु ब्लॉक कांग्रेस खरोरा ने लिया बैठक…पढ़िए पूरी ख़बर!

मंडल- सेक्टर गठन हेतु ब्लॉक कांग्रेस खरोरा ने लिया...

भूकंप के झटके से हिल गया छत्तीसगढ़ का यह जिला…पढ़िए!

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में मंगलवार सुबह भूकंप के...